वैष्णों देवी धाम जाने से पहले जान लीजिये यात्रा के नए नियम, नहीं ले जा सकते ये चीजें

Mata Vaishno Devi Yatra

हिन्दू धर्म के पवित्र मंदिरों में माता वैष्णों देवी मंदिर कटरा काफी प्रसिद्ध है, यहाँ करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने हेतु आते है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई बार मंदिर में कुछ खास चीजों को लाने से वर्जित किया जाता है, हाल ही में ट्रस्ट ने Mata Vaishno Devi Yatra के कुछ नियमों में कुछ बदलाव किये है।  जैसे अब श्रद्धालु को यात्रा के दौरान कैमरा, लैपटॉप और टैबलेट लेकर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित लगाया गया है।

Mata Vaishno Devi Yatra पर श्राइन बोर्ड ने दी जानकारी

इन सभी उपकरणों को कटड़ा में ही जमा करवाना आवश्यक है। श्राइन बोर्ड प्रशासन ने इस विषय सम्बंधित एसओपी जारी कर दी है। हालांकि, मोबाइल फोन लेकर जाने पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है। क्योंकि सभी श्रद्धालु यात्रा के दौरान मोबाइल फोन की मदद से अपने परिवार और रिश्तदारों के साथ संपर्क में रहते है ऐसे में मोबाइल वर्जित करने से लोगों को काफी दिक्कते हो सकती थी। इस मामले में जगह-जगह सूचना केंद्र और साइन बोर्ड स्थापित किए गए हैं जो श्रद्धालुओं को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।

श्रद्धालु कहाँ जमा कर सकेंगे इन उपकरणों को

देशभर से Mata Vaishno Devi Yatra पर आने वाले श्रद्धालुओं को उनके वीडियो कैमरा, डिजिटल कैमरा, लैपटॉप, टैबलेट आदि जैसे उपकरणों को पर्यटन विभाग या श्राइन बोर्ड के क्लॉक रूम में जमा करवाने की अनुमति देने का फैसला किया है।

इसके अतिरिक्त, श्रद्धालु अपने होटल, गेस्ट हाउस या धर्मशाला, में भी उपकरणों को जमा करवाया जा सकते है।

इन उपकरणों को बैन करने के पीछे यह है ख़ास वजह

सुरक्षा के कारणों से मंदिर ट्रस्ट द्वारा लिए गए इस फैसले पर प्रशासन का काफी सहयोग है। प्रशासन का कहना है कि वैष्णों देवी मंदिर हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले व्यक्तियों के लिए पवित्र स्थान है। यह निर्णय इसलिए भी लिया गया है ताकि मंदिर और यात्रा को आपत्तिजनक तत्वों से दूर रखा जायें।

Mata Vaishno Devi Yatra पर उपकरणों को साथ ले जाने के लिए अनुमति आवश्यक

यदि आप ऐसे उपकरणों को श्रद्धालु भवन की ओर ले जाना चाहते हैं, तो पहले आपको श्राइन बोर्ड और पुलिस विभाग से अनुमति प्राप्त करनी होगी। हालांकि, कई वर्षों से भवन मार्ग पर वीडियो कैमरा, डिजिटल कैमरा आदि ले जाने की मनाही है।

अब  श्राइन बोर्ड ने एसओपी जारी करके लैपटॉप और टैबलेट को भी भवन मार्ग की ओर ले जाने पर प्रतिबंधित कर दिया है।

Leave a Reply