आधार फॉर्म की ये गलतियाँ बढ़ा देंगी आपकी मुसीबतें

आधार फॉर्म कैसे भरें: सभी जानकारी हिंदी में

आधार फॉर्म कैसे भरें

हर व्यक्ति को अपने आधार कार्ड बनवाने या संसोधन करवाने के लिए आधार केंद्र पर जाता है | उसे आधार फॉर्म भरने के लिए कहा जाता है |

इसलिए हम आपकी सुविधा के लिए अपने इस आर्टिकल्स में आधार फॉर्म कैसे भरें इसकी सभी जानकारी हिंदी में ले कर आये है। इस आर्टिकल में हम आपको आधार फॉर्म के हर बिंदुओं को बहुत सरल शब्दों में समझायेंगे।

तो इसलिये कृपया आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े ।

आधार कार्ड डाउनलोड करे के लिये यहाँ क्लिक करें

संदेश 

फॉर्म में सबसे ऊपर एक सन्देश लिखा होता है | इस सन्देश में आपको बताया जाता है कि आधार फॉर्म को अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में भरें | 

नागरिकता 

फॉर्म में सबसे ऊपर एक सन्देश लिखा होता है | इस सन्देश में आपको बताया जाता है  आधार फॉर्म को अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में भरें |

Pre Enrollment ID

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए इस कॉलम को भरे ।

आधार नंबर 

यदि आवेदक अपना आधार कार्ड बनवा लिया है तो अपना आधार नंबर इस ऑप्शन में दर्ज करे ।

अपडेट 

यदि आवेदक आधार में अपडेट चाहते है तो आधार फॉर्म में दिए गए ऑप्शन के सामने टिक करें । ऑप्शन में बायोमेट्रिक अपडेट (फोटो, फिंगरप्रिंट, आयरिस), मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, पता, नाम, लिंग, ईमेल दिए गए है ।

पूरा नाम

इस कॉलम में आवेदक को अपना पूरा नाम लिखना होता है ।

लिंग

इसमें पुरुष / महिला / ट्रांसजेंडर तीन ऑप्शन दिए होते है | 

उम्र अथवा जन्मतिथि

इसमें आवेदक अपनी उम्र अथवा जन्मतिथि को अंकित करें ।

पता

  • इसमें अपना पूरा पता लिखें | पते में सबसे पहले आवेदक अपने घर का नंबर, (नगर निगम /पालिका/पंचायत द्वारा दिया गया) अंकित करे |
  • दूसरी पंक्ति में लैंडमार्क लिखे | (घर के नजदीक प्रसिद्ध स्थान, बिल्डिंग, या व्यक्ति का नाम )
  • आधार फॉर्म की बिंदु 6 की तीसरी पंक्ति में मोहल्ले, गांव, शहर का नाम लिखे |  
  • चौथी पंक्ति में आवेदक अपने जिले और राज्य का नाम भरें | 
  • आखिरी पंक्ति में अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अपने शहर के पिन कोड को दर्ज करे | 

वेरिफिकेशन प्रकार

परिवार में किसी एक का आधार नंबर यह लिखे | साथ ही आपको वेरिफिकेशन का प्रकार की जानकारी देनी होगी | इसमें आपको Document Based, Introduce Based, Head of Family में किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होता है | 

आधार फॉर्म कैसे भरें: डॉक्यूमेंट

आधार फॉर्म में आपने Document Based ऑप्शन को सेलेक्ट किया है । इसके लिए आपको POI(Proof of Identification) और POA (Proof of address) की जानकारी देनी होगी ।

Proof of Identification में कौन-कौन से Documents दिए जा सकते है

  • पासपोर्ट 
  • पैनकार्ड 
  • राशनकार्ड 
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस 
  • मनरेगा कार्ड 
  • शैक्षिक पहचान पत्र 
  • हथियार का लाइसेंस 
  • बैंक पास बुक 
  • विवाह प्रमाण पत्र 
  • आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र 
  • स्कूल की टी सी (जिस पर आवेदक का नाम दर्ज हो )

POA (Proof of Address) में कौन-कौन से Documents दिए जा सकते है

आधार फॉर्म
  • पासपोर्ट 
  • बैंक पासबुक 
  • राशन कार्ड 
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • आवेदक का ड्राइविंग लायसेंस 
  • बीमा पालिसी
  • स्कूल की टी सी
  • विवाह प्रमाण पत्र 
  • पिछले 3 महीने का बिजली बिल 
  • वाटर टैक्स 3 महीने से अधिक पुराना न हो
  • तहसील दवारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र
  • होम टैक्स की रशीद 3 महीने से अधिक पुराना न हो 

Introducer Information

आधार फॉर्म कैसे भरें में आगे जानते है की इंट्रोडूसर और हेड ऑफ़ फॅमिली ऑप्शन का क्या मतलब है। और हमें कौन सा विकल्प चुनना चाहिये।

आधार फॉर्म भरते समय, अगर आपने Introducer Based ऑप्शन का चयन किया है तो आपको आधार के इंट्रोड्यूसर का आधार नंबर लिखना होगा। अगर आपने Head of Family ऑप्शन का चयन किया है तो आपको अपने परिवार के मुखिया का आधार नंबर लिखना होगा।

पृष्ठ के अंत में, आधार फॉर्म के आवेदक या उसके परिवार के मुखिया को एक शपथ लिखना होगा, जो यह सत्यापित करता है कि उनकी पहचान और पते की जानकारी सही है। उन्हें इस शपथ पर अपने हस्ताक्षर देने की आवश्यकता होगी।

पृष्ठ के अंत में, एक कानूनी चेतावनी भी होती है, जिसका मतलब होता है कि आधार फॉर्म भरने के दौरान आपको सभी जानकारी सत्य होनी चाहिए। यह भी दर्शाता है कि जो कोई भी झूठी जानकारी देता है वह कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी हो सकता है।

आधार फॉर्म में शपथ - पत्र 

आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं का लक्षित वितरण) अधिनियम, 2016 की धारा 3(2) के तहत प्रकटीकरण मैं पुष्टि करता हूं कि मैं पिछले 12 महीनों में कम से कम 182 दिनों से भारत में रह रहा हूं | 

मैं अनिवासी भारतीय (एनआरआई) हूं और जानकारी (बायोमेट्रिक्स सहित) यूआईडीएआई को मेरे द्वारा प्रदान किया गया मेरा अपना है और सत्य, सही और सटीक है। 

मुझे पता है कि आधार बनाने के लिए आधार फॉर्म में  बायोमेट्रिक्स सहित मेरी जानकारी का उपयोग और प्रमाणीकरण किया जाएगा | 

मैं समझता/समझती हूं कि मेरी पहचान की जानकारी (कोर बायोमेट्रिक को छोड़कर) किसी एजेंसी को केवल प्रमाणीकरण के दौरान मेरी सहमति से या इस प्रकार प्रदान की जा सकती है

आधार अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार। मुझे यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए अपनी पहचान की जानकारी (कोर बायोमेट्रिक्स को छोड़कर) तक पहुंचने का अधिकार है।

इस आर्टिकल में फॉर्म के हर बिन्दुओं को बहुत विस्तार से बताया गया है | हम उम्मीद करते है आपको आधार फॉर्म से सम्बंधित सभी प्रश्नों का हल मिल गया होगा | 

यदि आपके किसी भी प्रश्न का हल हमारे इस आर्टिकल में नहीं मिला है तो आप अपने प्रश्न को कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है | या आप आंध्रार कार्ड की वेबसाइट http://uidai.gov.in  पर जाकर विजिट कर सकते है |

आशा करते है की आपको हमरा लेख आधार फॉर्म कैसे भरें: सभी जानकारी हिंदी में पड़ने के बाद आपको आपकी सरे प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा। हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अपने विचार और सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दें | धन्यवाद