
एटीएम से पैसे निकालने का सही तरीका सभी बैंकों के लिये HDFC SBI ICICI
आज के समय में ज्यादातर लोग पैसे निकालने के लिए ATM का प्रयोग करते है | लेकिन अब भी ऐसे कई लोग है जिन्हें इसका प्रयोग करना नहीं आता | यदि आप भी पहली बार एटीएम का प्रयोग करने जा रहे है तो atm se paise kaise nikalte hai अच्छी तरह जान लेना चाहिए |
इस आर्टिकल में बड़ी आसान भाषा में आपको पैसे निकलने की तरकीब बताई गयी है तो देर किस बात की |
आइये सबसे पहले जानते है ATM किसे कहते है ?
एटीएम किसे कहते है ?
एटीएम एक प्रकार की मशीन है इसका पूरा नाम ऑटोमेटेड टेलर मशीन (Automated Teller Machine) है |
यह मशीन खाते में पैसों को जमा करने, निकालने, शेष धनराशि की जांच करने, अन्य व्यक्ति के खाते में पैसे भेजने व अन्य बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करती है |
इस मशीन का प्रयोग करने के लिये ATM कार्ड होना आवश्यक है यह कार्ड आपको बैंक द्वारा उपलब्ध करायाजाता है |
यदि आप पहली बार ATM का प्रयोग करने जा रहे है तो atm se paise kaise nikalte hai .
इससे पहले आपको ATM कार्ड पिन बनाने की प्रक्रिया पढ़ लेनी चाहिए |
एटीएम पिन कैसे बनायें ?
एटीएम कार्ड के पिन बनाने की प्रक्रिया इस प्रकार है |
- सबसे पहले आप उस बैंक के ATM पर जाये जिस बैंक द्वारा आपको एटीएम जारी किया गया है | (उदाहरण – SBI एटीएम कार्ड के लिए SBI एटीएम पर ही जाये | )
- अपने एटीएम कार्ड को मशीन में डाले |
- हिंदी या अंग्रेजी में किसी एक भाषा का चयन करें |
- स्क्रीन पर बैंकिंग विकल्प का चयन करें |
- अब pin generation को सेलेक्ट करे और yes दबायें |
- मोबाइल नंबर दर्ज करे ( खाते में लिंक किया गया मो. नं ) |
- मो नं ओर भेजे गए OTP को स्क्रीन पर दर्ज करे |
- अब अपना 4 अंको का पिन बनाये |
- एक बार पुनः इसी पिन को दर्ज करे Confirm बटन दबाये |
- आपका एटीएम पिन सफलतापूर्वक बन गया है |
- अपना एटीएम कार्ड बाहर निकाल ले |
( कृपया अपने एटीएम पिन को सुरक्षित रखे और किसी को न बताये )

एटीएम से पैसें कैसे निकलते है ? (atm se paise kaise nikalte hai)
atm pin kaise banaya jata hai यह आप भली भांति जान गए होंगे आइये अब जानते है |
एटीएम से पैसे निकालने की पूरी प्रक्रिया |
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर विजिट करें | ( आप किसी भी बैंक के एटीएम मशीन का प्रयोग कर सकते है | )
- एटीएम मशीन में अपने डेबिट कार्ड को स्वैप करे |
- भाषा का चयन करे |
- अपने एटीएम पिन को दर्ज करे |
- स्क्रीन पर cash withdrawal / निकासी विकल्प को चुने |
- आप कितनी धनराशि निकालना चाहते है इसे दर्ज करे |
- अपना account type (Saving / current ) सेलेक्ट करे |
- आपको पैसे द्वारा प्राप्त हो जायेंगे | कृपया अपने एटीएम को मशीन से निकल ले |
- अंत में अपने खाते की शेष धनराशि देखने के लिए yes दबाइये |

ये तो जानकारी रही atm se paise kaise nikalte hai अब बात करते है पैसे निकालते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए |
सावधानियां
1-एटीएम कार्ड को सुरक्षित रखे – आप एटीएम मशीन पर अपने कार्ड को सुरक्षित ढंग से प्रयोग करे |
एटीएम खो जाने की स्थिति में इसका दुरूपयोग हो सकता है |
2-एटीएम पिन को किसी से शेयर न करें – एटीएम पिन शेयर करने की स्थिति में आपके खाते से पैसे निकल सकते है | कृपया इसे सुरक्षित रखे |
3-OTP साझा न करें – बैंकिंग सेवाओं का प्रयोग का करते समय मोबाइल पर आये OTP को किसी अन्य व्यक्ति से साझा न करे |
4-ऑनलाइन पेमेंट में सतर्कता रखें – ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सावधानी और सतर्कता बनाये रखें |
शॉपिंग के बाद अपने बैंक स्टेटस को अवश्य जांच करे |
5-एटीएम में संदिग्धों से बचे – आप atm se paise kaise nikalte hai यदि इस पर कोई संदिग्ध व्यक्ति ध्यान दे रहा है तो वहां से पैसे न निकाले |
आपने कई बार एटीएम में कैश फँसने की खबर सुनी होगी |
यदि आपके साथ कभी ऐसी परिस्थिति बने तो आइये जानते है आपको क्या करना चाहिए |
atm se paise फंसने पर क्या करें ?
1 – एटीएम पर तैनात गार्ड को सूचित करें – कैश फंसने की स्थिति में सबसे पहले तैनात गार्ड को बतायें |
बैंक दवारा एटीएम पर तैनात सुरक्षाकर्मी को ATM में होने वाली गड़बड़ियों के बारे में सामान्य जानकारी रहती है
वह इस फंसे हुए atm se paise kaise nikalte hai इसकी जानकारी आपको दे पाएं |
2 – नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करें – एटीएम में कैश फंसने तथा अकाउंट से पैसे काट जाने पर आप आपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर शाखा प्रबंधक को सूचित करें |
यदि बैंक बंद हो तो कस्टमर केयर में बात कर अपनी शिकायत दर्ज कराये |
3 – ट्रांजेक्शन स्लिप को सुरक्षित रखें – इस स्लिप को अपने पास सुरक्षित रखें |
क्योकि स्लिप में ATM की ID, लोकेशन व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी होती है | यह स्लिप भविष्य में आपके लिए सबूत के तौर पर कार्य करेगी |

ये रही बात एटीएम में कैश फंसने और फंसे हुए atm se paise kaise nikalte hai
इसके बावजूद यदि 7 दिनों के बैंक आपको पैसे नहीं वापस करती
तो आप रिज़र्व बैंक ऑफ़ इण्डिया की वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है |
एटीएम कार्ड के प्रकार और इनकी विशेषताएं
एटीएम कार्ड दो प्रकार के होते है, डेबिट और क्रेडिट कार्ड |
1- डेबिट कार्ड (atm se paise kaise nikalte hai)
इस कार्ड पर खाताधारक का नाम, 16 अंको की कार्ड संख्या, कार्ड की expiry date, CVV नंबर और कार्ड का प्रकार दिया गया होता है |
यह कार्ड जमा, निकासी, खरीददारी व अन्य वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है |
आइये जानते है debit card kitne prakar ke hote hai .
- Rupay Debit Card – RBI द्वारा वर्ष 2012 में इस कार्ड को लांच किया गया था | इस कार्ड का वार्षिक चार्ज कम होता है |
- Visa Debit Card – इस कार्ड से लेन देन और ऑनलाइन भुगतानों पर काफी सुरक्षा मिलती है इसलिए खाताधारकों को सबसे अधिक यही कार्ड उपलब्ध कराये जाते है |
- Visa Electron Debit Card – इस कार्ड के द्वारा व्यक्ति एक निश्चित मात्रा में ही लेन – देन कर पाता है जो एक फिजूल खर्च से बचाता है |
- Master Debit Card – यह कार्ड ऑनलाइन खरीददारी में कई ऑफर प्रदान करता है जिसके कारण भारत में लोग इस कार्ड का प्रयोग अधिक करते है |
- Contactless Debit Card – यह नयी टेक्नोलॉजी के डेबिट कार्ड मशीन की स्क्रीन पर मात्र टच करने से एक्टिव हो जाते है |
- Maestro Debit Card – यह कार्ड देश विदेश में किसी भी एटीएम से लेन देन की अनुमति देता है |

2- क्रेडिट कार्ड
- क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का लोन कार्ड भी कहा जा सकता है |
- इसमें आपको एक तय रकम खर्च करने के लिए दिए जाते है
- जिसे एक निश्चित समय सीमा के अंदर जमा करना होता है |
यह कई प्रकार के होते है जैसे
- खरीददारी क्रेडिट कार्ड
- यात्रा क्रेडिट कार्ड
- ईंधन क्रेडिट कार्ड
- मनोरंजन क्रेडिट कार्ड
- इनाम क्रेडिट कार्ड
एटीएम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
- सन 1967 में लंदन के जॉन शेफर्ड बेरोन ने एटीएम का अविष्कार किया |
- भारत में पहली बार एटीएम मशीन वर्ष 1987 में मुंबई के HSBC बैंक शाखा में लगाई गयी थी |
- केरल के कोच्चि शहर में पहला तैरता एटीएम लगाया गया था |
- आबूधामी एक मात्र ऐसा देश है जहां एटीएम से रूपए के अलावा सोना भी निकला जा सकता है |
- दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित ATM नाथुला (भारत – चीन सीमावर्ती क्षेत्र ) में है यह लगभग समुद्र तल से 14300 फ़ीट की ऊंचाई पर है |
- एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में ATM द्वारा सबसे ज्यादा पैसे शुक्रवार के दिन निकाले जाते है |
- एटीएम में नोट रखने की जगह पर एक नीली स्याही की बोतल होती है | यदि कोई मशीन के साथ छेड़छानी करता है तो यह बोतल टूट जाती है और स्याही नोटों पर फ़ैल जाती है |
आज के समय में atm se paise kaise nikalte hai यह जानकारी पाना काफी आसान हो गया है |
आप बैंको की आधिकारिक साइट या बैंक मित्रो ( कस्टमर रिलेशनशिप अधिकारी ) की मदद से एटीएम से पैसे निकालने की प्रक्रिया समझ सकते है |
बस ध्यान रखे किसी अपरचित व्यक्ति को अपनी पर्सनल जानकारी या पिन, OTP , आदि शेयर न करें |