क्यों Sushant Singh Rajput Shayari में बयां करते थे अपने दिल का दर्द ?

क्यों Sushant Singh Rajput Shayari में बयां करते थे अपने दिल का दर्द ?

sushant singh rajput shayari

क्या आप जानते है sushant singh rajput shayari के काफी शौक़ीन थे | जी हाँ पवित्र रिश्ता के मानव उर्फ़ सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ अभिनय ही नहीं बल्कि शायरी से भी लोगों का दिल जीत लेते थे |

शायद उनकी इस कला को बहुत कम लोग ही जानते होंगे | उनके द्वारा बोली गयी शायरियों के हर शब्दों में एक दर्द छिपा होता था जिससे पता चलता है कि ऊपर से खुश दिखने वाले सुशांत अंदर से काफी परेशान और अकेले थे |

छोटे परदे पर अच्छी सफलता के बाद sushant singh rajput movies में भी काम किये और वहाँ भी काफी नाम कमाया | तो आइये जानते है सुशांत के जीवन से जुड़ीं कुछ खास और अनकही बातें | 

आगे आर्टिकल में पढ़े – 

1 – सुशांत का बचपन 

2 – फ़िल्मी करियर 

     2.1 –sushant singh rajput movies

3 – sushant singh rajput shayari

     3.1 – sushant singh rajput shayari के हर शब्दों में सुशांत की याद 

4 – सुशांत के करीबी 

सुशांत का बचपन 

इनका जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना शहर में हुआ |

इनके पिता श्री कृष्णा कुमार सिंह बुनकर एवं हस्तशिल्प विभाग में एक तकनीकी अधिकारी थे |

बचपन में ही इनकी माँ के गुजर गयी | जिसके बाद पूरा परिवार दिल्ली आकर रहने लगा |

यहाँ आकर इन्होनें दिल्ली प्रद्द्योगिकी विश्वविद्यालय से बीटेक की पढाई पूरी की | पढाई के साथ-साथ sushant singh rajput movies में काम करने की दिलचस्पी रखते थे |

अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए सुशांत मुंबई आकर मॉडलिंग करने लगे |

और बहुत जल्द अपनी मेहनत के बल पर इन्होनें छोटे परदे से अपने करियर की शुरूआत की | 

छोटे परदे से की शुरुआत 

सुशांत साल 2008 में सीरियल ‘’किस देश में है मेरा दिल‘’ से अपने करियर की शुरुआत की |

इसके बाद धारावाहिक ‘’ पवित्र रिश्ता ’’ में बतौर मुख्य अभिनेता कार्य किया | यही से लोग इन्हें काफी पसंद करने लगे |

शूटिंग के दौरान sushant singh rajput shayari भी सुनाया करते थे | इनकी यही आदत साथ कार्य करने वाले सह कलाकारों को काफी पसंद आती थी |

sushant singh rajput movies

साल 2013 की फ़िल्म ‘’काय पो छे’’ में पहली बार सुशांत बड़े परदे पर दिखाई दिए |

इस फिल्म लोग इनकी एक्टिंग के मुरीद हो गए | इसके बाद शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव व्योमेश बक्शी जैसी फिल्में की |

असली सफलता इन्हें फिल्म छिछोरे और एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के बाद प्राप्त हुई | 

इसके अलावा सुशांत ने कई स्टेजों और अवार्डो शो को प्रेजेंट किया था | साल 2021 में दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड आयोजन में मरणोपरांत सुशांत को फिल्म ‘’ दिल बेचारा ‘’ के लिए ‘’ बेस्ट एक्टर ’’ का अवार्ड दिया गया | 

sushant singh rajput shayari

सफलता के रास्ते पर चल रहे सुशांत अपनी कुछ परेशानियों में इतने उलझे कि इससे परेशान होकर इन्होनें 14 जून 2020 को पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली |

इनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई सन्न रह गया | सुशांत के  करीबी दोस्तों द्वारा बताया गया कि

sushant singh rajput moviesमें काफी मेहनत करते थे इसके बाद भी उन्हें वो सम्मान नहीं मिला जो बड़े कलाकारों को मिलता है |

शायरों ने इनकी याद में कई शायरियाँ लिखी जो इस प्रकार है | 

sushant singh rajput shayari

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे 

सब रिश्ता जमीन के तोड़ जायेंगे 

जैसे जी चाहे सता लो मुझको 

एक दिन रोटा हुआ सबको छोड़ जायेंगे ||

वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे

काश एक वादा ही उसने निभाया होता 

मौत का किसको पता कि कब आएगी 

पर काश उसने जिन्दा जलाया न होता || 

क्यों अकेलेपन को अपना रहे थे 

अपनों से दूर जा रहे थे 

कुछ तो कहाँ होता वक्त से पहले 

मौत को गले लगा रहे थे || 

मैं वक्त से पहले क्यों सोचता हूँ 

वक्त आने पर क्यों नहीं बोलता हूँ || 

हाथो की लकीरो ने किस्मत को खोला 

वक्त की जंजीरो ने जिंदगी को तोला || 

sushant singh rajput shayari के हर शब्दों में है सुशांत की याद

ऊपर दी गयी शायरियों के हर शब्द सुशांत की यादों को समेटे हुए है | सीरियल पवित्र रिश्ता की मुख्य अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ट्विटर पर सुशांत की याद में एक वीडियो शेयर किया जिसकी लाइन इस प्रकार है – 

काश तूने यें उड़ान भरी न होती यार मेरे, या फिर काश तू 

जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ो से जोड़े रखते थे |

यूँ तो शायद इतना तुझे याद न करते हम सब  

क्योंकि तू इतना मसरूफ था, खुश भी दिखता था खुद की चुनी हुई नयी 

दिलचस्प इन गलियों में, हम भी तेरे यार खुश थे || 

अंकिता ने इस ट्वीट के जरिये बताने की कोशिश की है कि sushant singh rajput movies से ज्यादा हम लोगों के साथ सीरियल के स्टेजों पर comfortable महसूस करता था |  

sushant singh rajput shayari की अगली कड़ी में अंकिता ने इस प्रकार ट्वीट किया – 

तुझे ऊंचा उड़ता देख कर, इस तरह तुझे खो देने का इल्म होता अगर,

तो तुझे ये उड़ान भरने ही न देते हम यार क्योंकि जब तू यहाँ जमीन पर था

हम यारो के साथ, हंसते थे हम, गाते भी थे, किस्से एक दूसरे को सुनाते भी थे | 

अंकिता एक दौर में सुशांत के सबसे करीबी दोस्त मानी जाती थी | सीरियल खत्म होने के बाद दोनों में कुछ दूरियाँ आयी |

सुशांत की लाइफ में कई और लोग भी थे जिनसे sushant singh rajput movies की शूटिंग के बाद वक्त गुजरता था | आइये जानते है कौन थे वे व्यक्ति | 

सुशांत के करीबी

अंकिता लोखंडे – सीरियल पवित्र रिश्ता से चर्चा में आने वाली कलाकार अंकिता महाराष्ट्र की रहने वाली है |

सीरियल की शूटिंग के दौरान सुशांत और अंकिता काफी अच्छे दोस्त बने |

लोग अंकिता और सुशांत की जोड़ी को इतना पसंद करते थे कि

लोगो ने दोनों को व्यक्तिगत जिंदगी में शादी करने की सलाह दे दी | कुछ खबरों की माने तो

sushant singh rajput movies भी अंकिता के साथ करना चाहते थे | पर यह खबर सिर्फ अफवाह ही निकली | 

रिया चक्रवर्ती – रिया चक्रवर्ती एक अभिनेत्री है जिन्होंने MTV के शो स्कूटी टीन दीव से अपने करियर की शुरुआत की |

मीडिया सूत्रों के अनुसार रिया सुशांत के बीच काफी गहरी दोस्ती थी | सुशांत अपने हर फैसले रिया से साझा करने के बाद ही लेता था | 

प्रियंका सिंह – प्रियंका सिंह सुशांत की बहन है जो मुंबई के एक निजी अपार्टमेंट में रहती है |

एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि सुशांत एक मेहनती कलाकार थे जब भी वक्त मिलता था

वो अपनी आने वाली शूटिंग से जुडी चीजों को बताया करते थे |

प्रियंका ने अपनी बात जारी करते हुए कहा – कि वो अपने भाई को बहुत मिस करती है |

वो ईश्वर से कामना करती है कि उनके भाई की आत्मा को शांति मिले | 

ऐसे कम ही कलाकार होते है जो इतने कम समय में अपना नाम यादगार बना जाते है | हमारी टीम ईश्वर से प्रार्थना करती है कि सुशांत की आत्मा को शांति मिले | उन्होंने हम सभी के दिलों में जो जगह बनाई है वो हमेशा ऐसे ही कायम रहे | धन्यवाद !  

Leave a Reply