
Upsssc-OTR के माध्यम से उमीदवारो के लिये विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में आवेदन प्रक्रिया को सरल व सुगम बनने की कोशिश की जा रही है। आइये इस आर्टिकल की मदद से इस प्रक्रिया को समझने की कोशिश करते है।
भारत मे बेरोजगारी एक विशाल आकार लेती जा रही है । ऐसे में युवाओं को सरकारी नौकरी पाना किसी लोहे के चने चबाने से कम नहीं है ।
किसी भी नौकरी को प्राप्त करने से पहले उसका आवेदन करना आवश्यक होता है। जिसे पंजीकरण प्रक्रिया कहा जाता है |
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (upssc) की भर्तियों में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पंजीकरण को One Time Registration (OTR) प्रक्रिया द्वारा फॉर्म भरा जा रहा है ।
इसके अंतर्गत आवेदकों को सिर्फ एक बार ही पंजीकरण करना होता है। जिसके बाद भविष्य में दोबारा आवेदन करने पर पूरा फॉर्म भरने से फुर्सत मिलती है ।
तो चलिए इस आर्टिकल के द्वारा upsssc otr प्रक्रिया को बेहद आसान भाषा में समझने की कोशिश करते है ।
Upsssc-OTR प्रक्रिया क्या है ?
जैसा कि आपको पता होगा अब उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सभी भर्तियां OTR ( One Time Registration ) प्रक्रिया द्वारा पंजीकृत की जा रही है |
इस नीति को upsssc की Preliminary Eligibility Test (PET) परीक्षा 2021 से शुरू किया गया है, इससे अभ्यर्थियों को भविष्य में नौकरियों के आवेदन – फॉर्म भरने में काफी सुविधा मिलेगी |
upsssc otr प्रक्रिया द्वारा अभ्यर्थी का एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद समूह “ ग “ और “घ “ की भर्तियों के आवेदन फॉर्म दोबारा भरने नहीं होंगे |
मात्र आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म ऑनलाइन किया जा सकता है |
आइये जानते है upsssc otr प्रक्रिया लागू होने के बाद अभ्यर्थी किन किन भर्तियों में आवेदन कर सकते है ?
इस प्रक्रिया के अंतर्गत आने वाली नौकरी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Upsssc) कई सरकारी विभागो में रिक्त पदों पर भर्ती करता है जैसे-
- कर सहायक
- स्टेनोग्राफर
- प्राइमरी अध्यापक
- सहायक उप निरीक्षक (पुलिस )
- ऑपरेटर (जल निगम )
- वन रक्षक
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- जूनियर असिस्टेंस
- क्लर्क (पुलिस )
- लैब टेकनीशियन
- सुरक्षाकर्मी
- चपरासी
- माली
- गॉर्ड
- रसोइया
- नाई
ये कुछ सरकारी पद है जिनमे आप PET परीक्षा पास करने के बाद ही आवेदन कर सकते है | चलिए अब जानते है PET परीक्षा का आवेदन कैसे किया जाता है ?
प्रक्रिया को और अधिक समझने के लिए दिए गए बिन्दुओं को अवश्य पढ़े ।
Upsssc-OTR द्वारा PET परीक्षा का फॉर्म कैसे भरें ?
क- यूपीएसएसएससी PET का फॉर्म पहली बार भरने की प्रक्रिया
- फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले upsssc की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर विजिट करें
- होम पेज पर New candidates विकल्प को चुने |
- दिए गए निर्देशों को पढ़े और Declaration को (Accept) स्वीकार करें
- आवेदन फॉर्म में सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरे और अगले पेज पर आये
- इस पेज पर दिए गए स्थान पर अपनी फोटो, दस्तावेजों को अपलोड करे और फॉर्म के आखिरी पेज पर आये
- फॉर्म का आवेदन शुल्क जमा करे | (आप UPI ID, क्रेडिटकार्ड , डेबिटकार्ड या अन्य ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते है )
- आवेदन फॉर्म को फ़ाइनल सबमिट करें और इसे डाउनलोड करके सुरक्षित अपने पास रखे
ख- Upsssc-OTR द्वारा दुबारा फॉर्म भरने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको upsssc की वेबसाइट पर क्लिक करना है |
- होम पेज old candidates पर क्लिक करें |
- क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म आएगा जिसमें आपकी सभी जानकारियां पहले से ही भरी होंगी
- इन जानकारियों की जाँच एक बार अवश्य करें |
- यदि फॉर्म में किसी प्रकार का बदलाब चाहिए तो इसे Edit करें, अन्यथा फॉर्म के अगले पेज पर आये |
- इस फॉर्म का आवेदन शुल्क जमा करे | ( शुल्क भुगतान के लिए UPI, क्रेडिटकार्ड, डेबिटकार्ड, नेटबैंकिंग आदि में एक विकल्प का चयन करे | )
- अंत में फॉर्म को फ़ाइनल सबमिट करके इसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल ले |

One Time Registration (OTR) के फायदे
- इस प्रक्रिया की मदद से नौकरियों में आवेदन के दौरान पंजीकरण फॉर्म भरने से फुर्सत मिलती है ।
- फॉर्म ऑनलाइन करते समय सर्वर की समस्या बहुत अधिक रहती है, जिससे कई लोग अपना फॉर्म जमा नहीं कर पाते । upsssc otr सुविधा सर्वर की समस्या को कम करने में मददगार साबित हुई है ।
- फॉर्म भरते समय हर बार दस्तवेजों को अपलोड नहीं करना होगा, एक बार दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद यह स्वतः अन्य भर्तियों में भी जमा हो जाया करेंगे ।
Upsssc PET 2022
वर्ष 2022 की PET परीक्षा का आवेदन फॉर्म upsssc otr प्रक्रिया दवारा भरा गया | इस OTR प्रक्रिया की मदद से अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं हुई | सिर्फ आवेदन शुल्क जमा कर अभ्यर्थियों ने फॉर्म सबमिट किया | इस वर्ष की PET परीक्षा से जुडी जानकारी कुछ इस प्रकार है |
परीक्षा का नाम -
UPSSSC PET 2021
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि -
28/06/2022
आवेदन जमा करने की तिथि -
31/07/2022
परीक्षा की तिथि -
18/08/2022, 16/08/2022
उम्र -
18 – 40 वर्ष
योग्यता -
12 वीं पास
शुल्क -
Gen/ OBC – ₹185
SC/ST – ₹ 95
PH – ₹ 25
परीक्षा पैटर्न
वर्ष 2022 का परीक्षा पैटर्न में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया | इसमें पूछे जाने वाले सभी विषयों और प्रश्नों की संख्या पिछले वर्ष की परीक्षा की तरह समान रही |
Upsssc PET 2021
गत वर्ष Upsssc PET 2021 में करीब 20 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था । जिसमे से करीब 17 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को दिया । इस भर्ती से जुडीं जानकारियों को प्राप्त करने के लिए नीचे दी गयी सूचनाओं को जरूर पढ़े ।
परीक्षा का नाम -
UPSSSC PET 2021
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि -
27/03/2021
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि -
27/03/2021
आवेदन जमा करने की तिथि -
15/04/2021
परीक्षा की तिथि -
24/08/2021
उम्र -
18 – 40 वर्ष
योग्यता -
12 वीं पास
शुल्क -
Gen/ OBC – ₹185
SC/ST – ₹ 95
PH – ₹ 25
परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है, प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिये जाते है तथा प्रत्येक गलत उत्तर पर ¼ अंक कम कर दिए जाते है | परीक्षा में कक्षा 12 तक पढ़ाये गए सभी विषयो से 5 – 10 प्रश्न पूछे जाते है |
आइये अब वर्ष 2022 की PET परीक्षा से जुडी जानकारी प्राप्त करते है |
इस आर्टिकल को बनाने का मुख्य उद्देश्य आप सभी को सरकारी नौकरी के प्रति जागरूक करना है यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को आगे अवश्य बढ़ाये | हमारी वेबसाइट आप सभी के लिए समय समय पर सरकारी भर्तियों से जुडीं जानकारियां प्रकाशित करती है, आप वेबसाइट पर आकर इस सुविधा का लाभ अवश्य उठाये |
धन्यवाद |
FAQ
प्रश्न- PET का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – PET का पूरा नाम Preliminary Eligibility Test है |
प्रश्न- इस परीक्षा को देने के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर –PET परीक्षा के लिए इंटरमीडिएट पास होना जरुरी है |
प्रश्न- Upsssc का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – Upsssc का पूरा नाम Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission है |
प्रश्न- किस उम्र के लोग PET परीक्षा दे सकते है ?
उत्तर- PET परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 – 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
प्रश्न- upsssc otr क्या है ?
उत्तर- upsssc द्वारा निकली गयी भर्तियों में आवेदन को सरल बनाने के लिए One Time Registration की प्रक्रिया को upsssc otr कहा जाता है |