Big Boss 16 -यह कंटेस्टेंट घर वालों को देगा कड़ी टक्कर

Big Boss 16 -यह कंटेस्टेंट घर वालों को देगा कड़ी टक्कर

Big Boss 16

दोस्तों Big Boss 16 की शुरुआत 1 अक्टूबर 2022 से कलर्स चैनल पर कर दी गयी है, सीजन 16 भी अपने बाकी सीजनों की तरह सुर्खियों में बना हुआ है |

अब तक आपने सीरियल में दोस्ती, दुश्मनी, प्यार, तकरार सब कुछ देख लिया होगा लेकिन आने वाले एपिसोड इस धारावाहिक को और भी अधिक खास बनाने वाले है, अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर शो में क्या खास होने वाला है ?

तो आइये इस आर्टिकल के द्वारा इस खास खबर के बारे में जानने की कोशिश करते है। 

Big Boss 16 शो में क्या है खास ? 

छोटे परदे पर प्रसारित होने वाला यह एक रियलिटी शो है जो अंग्रेजी शो ’’ बिग ब्रदर्स ‘’ से प्रेरित है | इस रियलिटी शो की शुरुआत 2006 में की गयी थी जिसे अरशद वारसी ने होस्ट किया | 

बिग बॉस शो अपने खेल नियमों और रणनीतियों के कारण काफी चर्चित रहता है | इस शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बिग बॉस हाउस में रहकर शो के टास्कों को पूरा करना होता है |   

बिग बॉस हाउस के कुछ नियम तय किये जाते है जिनका पालन न करने वाले प्रतिभागियों को बिगबॉस सजा भी देते है |

Big Boss 16 में कन्टेस्टेंटों के नाम

साल 2022 में बिग बॉस के सीजन 16 में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है –

big boss 16
निमृत कौर अहलूवालिया

निमृत एक जानी मानी कलाकार है, इन्होने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी | निमृत साल 2018 में फेमिना मिस इंडिया पेजेंट के टॉप -12 में जगह बना चुकी है | इन्होने ‘’ छोटी सरदारनी ‘’ और ‘’नॉटी पिंकी की लव स्टोरी ‘’ जैसे सीरियल में काम किया है |

big boss 16
अब्दु रोज़िक

अब्दु रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले है मात्र 19 साल की उम्र में इन्होनें अपनी आवाज से कई लोगो के दिल में जगह बना रखी है | 

big boss 16
प्रियंका चाहर चौधरी

26 साल की प्रियंका मॉडल और फेमस टीवी कलाकार है | सीरियल ‘’ उड़ारियाँ ‘’ से इन्होने काफी लोगों का दिल जीता | 

Ankit Gupta
अंकित गुप्ता

अंकित एक टीवी अभिनेता है जिन्होंने सीरियल ‘’उड़ारियाँ ‘’ में प्रियंका के अपोजिट काम किया

big boss 16
एमसी स्टैन

 एमसी स्टैन का असली नाम अलताफ शेख है,  23 साल के शेख एक हिप - हॉप रैपर है |

big boss 16
अर्चना गौतम

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की रहने वाली अर्चना एक एक्ट्रेस है, अर्चना कांग्रेस पार्टी की तरफ से MLA चुनाव भी लड़ चुकी है

Gautam Bizz
गौतम विज

टीवी सीरियल ‘’ साथ निभाना साथिया 2 ’’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले गौतम विज दिल्ली के रहने वाले है | 

शालीन भनोट
शालीन भनोट

शालीन भनोट ने सीरियल ‘’ सलोनी का सफर, आहत, संगम, नागिन, एयर होस्टेज ‘’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिक में काम किया है |

 सौंदर्य शर्मा
 सौंदर्य शर्मा

सौंदर्य एक एक्ट्रेस के अलावा डेंटिस्ट भी है | सौंदर्य वेब सीरीज रक्तांचल में काम कर चुकी है |

शिव ठाकरे
शिव ठाकरे

शिव ठाकरे मराठी बिग बॉस के विनर रह चुके, इसके अलावा वे एक इंजीनियर भी है |  

सुम्बुल तौकीर खान
सुम्बुल तौकीर खान

18 वर्षीय सुम्बुल तौकीर खान स्टार प्लस पर चर्चित शो ‘’ इमली ‘’ में नजर आ चुकी है | ये उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली है, सुम्बुल बिग बॉस 16 में सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट है | 

Manya Singh
मान्या सिंह

उत्तर प्रदेश की देवरिया जिले की रहने वाली मान्या सिंह मिस इंडिया 2020 की रनर उप रह चुकी है | इनके पिताजी मुंबई में एक ऑटो ड्राइवर और माँ मनोरमा देवी एक टेलर की दुकान चलाती है | 

गोरी नागोरी
गोरी नागोरी

गोरी नागोरी का असली नाम गोरी मलिक है | ये एक स्टेज डांसर है | गोरी ने ‘’ ले फोटो ले ‘’ से काफी शानदार अभिनय किया जिससे इन्हें रातों रात पसंद किया जाने लगा | इसके अलावा इन्हे ‘’ राजस्थान की शकीरा ‘’ भी कहा जाता है |  

टीना दत्ता
टीना दत्ता

टीना दत्ता को आज भी लोग सीरियल ‘’ उतरन ‘’ की इच्छा के रूप में जानते है इनका जन्म 27 नवंबर 1991 को हुआ, उतरन के अलावा टीना कई अन्य शो में काम किया है जैसे - ‘’ खतरों के खिलाडी ‘’ , ‘’डायन’’ |  

श्रीजिता डे
श्रीजिता डे

19 जुलाई 1989 में पश्चिम बंगाल के हल्दिया में श्रीजिता का जन्म हुआ | श्रीजिता कॉलेज पढाई पूरी करने के बाद मास मीडिया की शिक्षा हासिल की | 

Sajid Khan
साजिद खान

साजिद खान एक जाने माने बॉलीवुड डायरेक्टर है | अपने करियर में साजिद ने कई फिल्म डायरेक्ट की है | 

Big Boss 16 के सेट की थीम 

bigboss poster

हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस हाउस को डायरेक्टर उमंग कुमार ने डिजाइन किया है |

इस बार Big Boss 16 की थीम सर्कस है, बिग बॉस हाउस के अंदर इस बार 4 कमरे बनाये गए है | 

इनके नाम Fire Room, Black and White Room, Cards Room और Vintage Room रखे गए है,

शो के मुताबिक इन बेडरूमों में जगह बनाने के लिए कन्टेस्टेंटों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी |

हाउस के गार्डन एरिया में जोकर के चेहरे को दर्शाया गया है, इसके अलावा गार्डन एरिया में सभी प्रतिभागियों के लिए जिम और पूल बनाया गया है |

To Watch all episodes  Click Here

बिग बॉस 16 की मेजबानी 

इस सीजन की होस्टिंग सलमान खान के द्वारा की जाएगी, बता दे की सलमान खान साल 2010 से बिग बॉस के हर सीजन की होस्टिंग करते आ रहे है | 

साल 2006 में बिग बॉस के पहले संस्करण ( सीजन 1 ) की मेजबानी अरशद वारसी ने की |

इसके बाद 2008 में शिल्पा शेट्ठी और 2009 में अमिताभ बच्चन जी शो का प्रसारण किया

शो जीतने वाले विजेताओं के नाम

big boss 15 winner

तेजस्वी प्रकाश

Season 15
Year 2021
Prize Money - 40 lakh

big boss 14 winner

रुबीना दिलैक

Season 14
Year 2020
Prize Money - 36 lakh

big boss winner 13

सिद्धार्थ शुक्ला

Season 13
Year 2019
Prize Money - 40 lakh

big boss season 12 winner

दीपिका कक्कर

Season 12
Year 2018
Prize Money - 30 lakh

big boss season 11 winner

शिल्पा शिंदे

Season 11
Year 2017
Prize Money - 50 lakh

big boss season 10 winner

मनवीर गुर्जर

Season 10
Year 2016
Prize Money - 50 lakh

big boss season 9 winner

प्रिंस नरूला

Season 9
Year 2015
Prize Money - 50 lakh

big boss season 8 winner

गौतम गुलाटी

Season 8
Year 2014
Prize Money - 50 lakh

big boss season 7 winner

गौहर खान 

Season 7
Year 2013
Prize Money - 50 lakh

big boss season 6 winner

उर्वशी ढोलकिया

Season 6
Year 2012
Prize Money - 50 lakh

big boss season 5 winner

जूही परमार 

Season 5
Year 2011
Prize Money - 1 crore

big boss season 4 winner

श्वेता तिवारी

Season 4
Year 2010
Prize Money - 1 crore

big boss season 3 winner

दारा सिंह 

Season 3
Year 2009
Prize Money - 1 crore

big boss 2 winner

आशुतोष कौशिक 

Season 2
Year 2008
Prize Money - 1 crore

big boss 1 winner

राहुल रॉय 

Season 1
Year 2006-07
Prize Money - 1 crore

Big Boss 16 Updates: घर से बेघर हो सकते है ये कंटेस्टेंट

बीते दिनों में कुछ प्रतिभागियों के नाम घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किये गये है।नॉमिनेशन प्रक्रिया में घर का प्रत्येक सदस्य शामिल था इसलिए शालीन भनोट ने सुम्बुल तौकीर खान को और अर्चना ने शिव ठाकरे को नॉमिनेट किया 

इस बात को लेकर कन्टेस्टेंटों के बीच तीखी नोक झोक हुई और अंत में नॉमिनेशन प्रक्रिया से शिव ठाकरे, साजिद खान, एमसी स्टेन, टीना दत्ता, शालीन भनोट, सुम्बुल तौकीर खान और प्रिंयंका चौधरी का नाम इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है। 

Big Boss 16 में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

नवम्बर 2022 के अंतिम सप्ताह में यह शो TRP लिस्ट में 8वे स्थान पर पाया गया, जिसके बाद इस शो के निर्माताओं ने कुछ पुराने कन्टेस्टेंटों को घर के अंदर वाइल्ड कार्ड एंट्री द्वारा भेजने की योजना बनाई है ।

वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले प्रतिभागियों में सबसे ऊपर नाम गोल्डन बॉय और राखी सावंत का है। TV khabri news  के अनुसार ये दोनों कंटेस्टेंट घर में बाकि सदस्यों के लिए चैलेंजर बन के जायेंगे।

राखी के आने पर बिग बॉस के पिछले दो सीजनों की TRP काफी बढ़ गयी थी अब देखना यह होगा कि Big Boss 16 में राखी के आने पर शो की TRP बढ़ेगी या नहीं।

कॅप्टेन्सी के लिए टीना और निमृत के बीच आएगी दरार 

बिग बॉस हाउस में आपने दोस्त को दुश्मन और दुश्मन को दोस्त होते हुए जरूर देखा होगा। सीजन 16 में भी आपको यह चीज देखने को मिलेगी।

आने वाले दिनों में 2 दोस्तों के बीच दरार की वजह बनेगी कैप्टेंसी की सीट। जी हाँ शो की प्रतिभागी टीना दत्ता कैप्टन बनने के लिए पूरी कोशिश करती नजर आएंगी वही दूसरी ओर टीना की मित्र निमृत कौर भी कैप्टेंसी पाने के लिए काफी मेहनत करेंगी।

Big Boss 16 कैप्टेंसी के चुनाव में घर के ज्यादातर सदस्य टीना दत्ता के पक्ष में है जबकि एक सदस्य शिव ठाकरे नहीं चाहते कि टीना घर की कप्तान बने ।

इसलिए वो अपना वोट निमृत कौर के पक्ष में देंगे, शिव को कप्तान चुनने के लिए खास शक्तियां दी गयी है ।

अब देखना यह होगा कि शिव के इस फैसले से क्या निमृत कैप्टेंसी बन पाएंगी या अगली कप्तान टीना दत्ता बनाई जाएगी।

शेखर सुमन ने मजे- मजे में लगाई घर वालों की क्लास  

इस हफ्ते कॉमेडी स्टार शेखर सुमन बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंटो की जम कर क्लास लगाएंगे, सीरियल का एक प्रोमों जारी किया गया है जिसमें शेखर सुमन अपने मजेदार अंदाज से प्रियंका चाहर, अंकित गुप्ता और अर्चना गौतम की खिचाई करते नजर आये है। 

बिग बॉस से जुडीं कुछ रोचक बातें

इस धारावाहिक से जुडीं कुछ रोचक बातें भी है जो आपको बहुत कम सुनने को मिलती है

ये बातें कुछ इस प्रकार है |

1 – बिग बॉस शो का सेट मुंबई में लोनावाला स्थित फिल्म सिटी में बनाया जाता है | 

2 – इस सेट को तैयार करने के लिए कई महीने पहले तैयारी की जाती है, इसे एक थीम के आधार पर तैयार किया जाता है । सेट को फेमस इंटीरियर डिजाइनर उमंग कुमार द्वारा डिजाइन किया जाता है ।

3 – इस शो में अधिकतर कंटेस्टेंट फ़िल्मी कलाकार होते है क्योंकि हम सिर्फ फ़िल्मी चरित्र से ही कलाकारों को पहचानते है, अतः यह शो एक व्यक्ति की वास्तविकता को सबके सामने लाता है | 

4 – बिग बॉस के सेट पर लगभग 90 – 100 कैमरे लगाए जाते है । ये कैमरे कंटेस्टेंट की हरकतों को बारीकी से रिकॉर्ड करते है | 

5 – यह शो हर कंटेस्टेंट को शो में रुकने तक लाखो रुपए सैलेरी के रूप में देता है |

6 – शो को बीच में छोड़ने की अनुमति नहीं है । शो को बीच में छोड़ने के 2 करोड रुपए चुकाने पड़ते है | 

7 – इस घर में गंभीर समस्या से पीड़ित व्यक्ति या गर्भवती महिला प्रतिभागी को रहने की इजाजत नहीं है क्योंकि शो के द्वारा होने वाला तनाव गर्भ के लिए सही नहीं होता | 

8 – बिगबॉस में सभी प्रतिभागियो को बाहर की हर खबर से दूर रखा जाता है ।वो अपने साथ मोबाइल,घडी, किताब कुछ भी नहीं ले जा सकते | 

9 – शो के सेट को किसी भी मीडिया या परिचित व्यक्ति की पहुंच से दूर रखा जाता है |

10 – यह काफी बड़ा सेट होता है जिसकी सफाई के दौरान सभी प्रतिभागियों के रुकने की व्यवस्था अलग की जाती है सफाई के बाद पुनः वे सभी घर में प्रवेश कर जाते है |

हम उम्मीद करते है आपको यह विषय काफी पसंद आया होगा |

यदि आप बिग बॉस सीजन 16 की नयी अपडेट पाना चाहते है तो हमारी वेबसाइट को समय समय पर विजिट जरूर करें |

हम बहुत जल्द आपके लिए कुछ चटपटी खबरों को लेकर आएंगे | इस आर्टिकल से जुड़े अपने विचार और सुझाव अवश्य दे | धन्यवाद

Leave a Reply