तो आप यहाँ इस्तेमाल कर सकते हैं AC से निकले वाले पानी का

ac ka pani ka use in hindi 2

AC ka pani ka use in hindi: उमस वाली तपती गर्मी से निज़ाद पाने के लिये अक्सर लोग एयर कंडीशनर (एसी) का उपयोग करते है। लेकिन अधिकांश लोगों को यह नहीं मालूम होता है कि एसी से निकलने वाला पानी का इस्तेमाल कहाँ करना चाहिए ?

लगभग 30-40 लीटर साफ-स्वच्छ दिखने वाले पानी को कुछ लोग पौधों में डालते हैं  तो कुछ लोग इसे पोछा लगाने में उपयोग करते हैं।

लेकिन कई लोगों मन में सवाल होता है कि क्या इसका उपयोग बालों को धोने या नहाने में भी प्रयोग किया जा सकता है ?

यदि आप भी कुछ ऐसा सोचते है तो घबराइए नहीं , क्योंकि इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे है कि आपको  AC से निकलने वाले पानी का उपयोग असल में कहाँ करना चाहिए।

इससे पहले कि हम अपने लेख को शुरू करें उससे पहले हम यह जानना जरुरी है कि AC से आखिर पानी निकलता ही क्यों है ? और क्या यह शुद्ध होता है ?

तो आपको यह बता दें कि एयर कंडीशनर से निकलने वाला पानी काफी शुद्ध होता है। एयर कंडीशनर ठीक से काम करने पर कमरे में मौजूद नमी को खींच लेता है। और यह नमी कोइल से कंडेन्सेट पैन में गिरती है और वहां से एसी के ड्रेन पाइप से होकर पानी बाहर निकलता है।

AC ka pani ka use in hindi : क्या इसे पीया जा सकता है ?

कुछ लोग मानते हैं कि एसी से निकला पानी पीने के लिए भी सुरक्षित होता है, क्योंकि इसे पूरी तरह से फिल्टर किया जाता है।

हालांकि, इस बात का ध्यान देना चाहिए कि इस पानी में कोई मिनरल शेष नहीं होता है। इसलिए, इसे पीने पर इसका स्वाद भी पानी के समान नहीं होगा।

अगर किसी स्थान पर पीने के लिए पेयजल की कमी है या अन्य पानी का स्रोत उपलब्ध नहीं है, तो इस पानी को एक शर्त के साथ पीया जा सकता है। 

यह शर्त है कि इसे एक उच्च गुणवत्ता वाले वॉटर प्योरिफायर द्वारा फिल्टर किया जाए।

हालांकि, सामान्यतः ऐसा करना उचित नहीं होता क्योंकि इस पानी में फंगस हो सकते हैं और ड्रेनेज पाइप में माइक्रोबेस (Microbes) भी मौजूद हो सकते हैं।

एयर कंडीशनर कमरे में मौजूद कुछ तत्वों को बाहर निकालता है, जो पानी के माध्यम से बहार निकल सकते हैं। इसलिए स्पष्ट है कि इस पानी को सीधे पीना संभव नहीं है।

यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

AC ka pani ka use in hindi : क्या आप इस पानी का इस्तेमाल नाहने और बालों को धुलने में कर सकते है ?

बाल धोने और नहाने के लिए एसी से निकला पानी का उपयोग करना बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है।

इस पानी में फंगस और माइक्रोबेस की मौजूदगी के कारण आपकी त्वचा और बालों को हानि पहुंचा सकता है।

कुछ महिलाओं ने बाल धोने में एसी वाटर का उपयोग किया लेकिन उन्हें बहुत अधिक मात्रा में बालों के झड़ने का अनुभव प्राप्त हुआ।

इसलिए, ऐसा करना सुरक्षित नहीं होता और इससे आपके बालों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

AC ka pani ka use in hindi : तो कैसे करें इस पानी के इस्तेमाल

बाल धोने और नहाने के लिए एसी से निकला पानी का उपयोग करना बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है।

इस पानी में फंगस और माइक्रोबेस की मौजूदगी के कारण आपकी त्वचा और बालों को हानि पहुंचा सकता है।

कुछ महिलाओं ने बाल धोने में एसी वाटर का उपयोग किया लेकिन उन्हें बहुत अधिक मात्रा में बालों के झड़ने का अनुभव प्राप्त हुआ।

इसलिए, ऐसा करना सुरक्षित नहीं होता और इससे आपके बालों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

AC ka pani ka use in hindi : इसका उपयोग घर में मौजूद पेड़-पौधों को पानी देने के लिए किया जा सकता है।

ac ka pani ka use in hindi

एसी से निकले हुए पानी का इस्तेमाल टॉयलेट में किया जा सकता है।

ac ka pani ka use in hindi

घर के बाहर की साफ-सफाई और घर के बाहर के फर्श को धोने के लिए किया जा सकता है।

ac ka pani ka use in hindi

आप AC से निकले वाले पानी का इस्तेमाल कपडे धोने के लिये भी कर सकते है।

इस पानी का इस्तेमाल आप अपने कार की बैटरी और इन्वर्टर की बैटरी में कर सकते है।

Leave a Reply