आंख में कुछ गिरने पर कैसे बाहर निकाले ? जानिए क्या है सही तरीका

eye care tips in hindi banner

Eye Care Tips in Hindi : हमारी आंखें अनमोल और नाजुक अंग हैं जिन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। परन्तु अक्सर यह देखा गया है कि लोग आँखों को लेकर काफी लोग लापरवाही करते है। 

विशेषकर तब जब उनकी आँख में कोई बाहरी वास्तु गिर जाए। कई बार तो लोग गंदे हाथों या उंगलियों से ही आँखों को साफ़ करने लगते है। 

जिसकी वजह से आँखो में संक्रमण होने का खतरा मंडराने लगता है। 

अधिक समय तक आँखों में संक्रमण होने से आँखों की रोशनी भी जा सकती है।

इसलिए आज हम आपको बताने जा रहा है कि आँखो में कुछ गिरने पर आपको प्राथमिक उपचार किस प्रकार करना चाहिए।

Eye Care Tips in Hindi

  1. हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह साफ करें इसके बाद आंख को पानी से धोने की कोशिश करें। ऐसा करने से बाहरी परत पर चिपकी चीज पानी के इस्तेमाल से ही निकल सकती है।
  2. आप शावर के नीचे पानी की धार से आंख में चिपकी चीज को बाहर निकाल सकते है।
  3. आप आईकप की मदद से भी आँख में गयी चीज को बाहर कर सकते है। और अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं तो किसी बाहरी चीज के आंख में जाने पर सबसे पहले लेंस निकालें।
  4. इसके बाद आंख को साफ पानी से धो लें। कई बार लेंस में ही बाहरी चीज अटक जाती है। इसलिए लेंस को अच्छी तरह से धोना जरूरी है।

किसी दूसरे व्यक्ति की आँख कैसे साफ़ करें

  1. दूसरे व्यक्ति की मदद करने के लिए, सबसे पहले अपने हाथों को साबुन के साथ अच्छी तरह से साफ करें। 
  2. फिर व्यक्ति को एक कुर्सी पर और अच्छी रोशनी वाली जगह पर बिठा दें। अब उनकी आंख की जांच करें। 
  3. उनकी निचली पलक को नीचे खींचें और उन्हें ऊपर की ओर देखने के लिए कहें। 
  4. इसके बाद, उनकी ऊपरी पलक को ऊपर खींचें और उन्हें नीचे की ओर देखने के लिए कहें। इससे आंख में चिपकी चीज आपको साफ दिखेगी।
  5. यदि आंख में कोई चीज टियर फिल्म के साथ सतह पर फंसी है, तो किसी साफ मेडिसिन फिलर या साफ सिरिंज की मदद से साफ पानी आंख में डालें और उसे बाहर बहने दें। 
  6. आप इसे पानी की धार से भी साफ करके निकाल सकते हैं।ध्यान दें कि आंख को रगड़ने या मसलने की कोशिश न करें।
  7. किसी बाहरी चीज को निकालने के लिए आंख में किसी उपकरण को डालना गलत है। अगर आइलिड में कोई चीज फंसी हुई है, तो इसे निकालने के लिए ज्यादा जोर न डालें।

डॉक्टर को कब दिखाएं

  1. यदि आप सामान्य तरीके से आंख में फंसी चीज निकालने में सफल नहीं हो रहे हैं, तो आप इमरजेंसी मदद ले सकते हैं।
  2. यदि कोई चीज आंख में बहुत अंदर तक घुस गई है, तो आप आप डॉक्टर की मदद तुरंत लें।
  3. यदि किसी व्यक्ति का आंख का ऑपरेशन हल ही में हुआ है, तो उसे डॉक्टर से सहायता लेनी चाहिये। 
  4. यदि आपकी आंख में दर्द, लालिमा, बहुत अधिक दर्द या आंख अधिक पानी बह रहा है, तो आप तुरंत डॉक्टर से सहल लें। 

Leave a Reply