चैत्र नवरात्रि 2023 कब है महा अष्टमी महा नवमी ?

चैत्र नवरात्रि 2023: कब है महा अष्टमी महा नवमी।

chaitra navratri kab hai

हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र वर्ष का पहला महीना होता है और इसी महीने में होने वाली चैत्र नवरात्रि की शुरुआत शुक्ल पक्ष के पहले दिन से प्रारंभ हो जाती है। पंचांग के अनुसार शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि अर्थात् प्रतिपदा के दिन नवरात्रि का पहला मनाया जाता है, चैत्र नवरात्रि 2023 कब है इसे जानने के लिए ज्योतिषियों में असमंजस्य की स्थिति पैदा हो गई है। कुछ लोगों का कहना है कि नवरात्रि 21 मार्च से प्रारंभ होगी तो कुछ लोगों का मानना है कि यह 22 मार्च से लगेगी। इसके पीछे जो तर्क दिया जा रहा है वो यह है कि प्रतिपदा तिथि 21 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेगी। लेकिन हिन्दू परम्परा के अनुसार चैत्र नवरात्रि की पूजा इस वर्ष 22 मार्च से प्रारम्भ होकर 31 मार्च तक चल सकती है।

चैत्र नवरात्रि 2023 कब है शुभ मुहूर्त

नवरात्रि के पहले दिन लोग कलश की स्थापना करते हैं जिसे घटस्थापना कहते हैं। इसका शुभ मुहूर्त 22 मार्च को सुबह 6 बज कर 23 मिनट है। इस बार की नवरात्रि बहुत ही खास है। गृह नक्षत्रों की स्थित बहुत ही शुभ है । कुछ लोगों के लिए यह नवरात्रि बहुत ही अच्छे फल देने वाली है। इस बार की नवरात्रि पूरे 9 दिन दिनों की होगी जोकि चैत्र प्रतिपदा तिथि से राम नवमी तक चलेगी। अगले दिन लोग हवन पूजन करते हैं तथा पुरे 9 दिनों का व्रत रखते हैं और पारण करते हैं।

चैत्र नवरात्रि 2023 कब है देवी दुर्गा की आराधना का सही समय, इसके उत्तर में कई धर्म विचारको ने देवी दुर्गा के भिन्न भिन्न अवतारों की पूजा का समय अलग अलग बताया है। नौवें दिन भगवान राम का जन्म दिन मनाते हैं जिसे राम नवमी के रुप में जाना जाता है। नौ दिन चलने वाला ये त्योहार भ्रम की स्थित में है कई लोगो के मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि आखिर chaitra navratri 2023 kab hai तो मित्रों इस वर्ष नवरात्रि चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च रात 10 बजकर 52 मिनट से प्रारम्भ है।

kalsh with hindi text

चैत्र घटस्थापना बुधवार दिनांक 22.3.2023 को सुबह 6 बज कर 23 मिनिट से सुबह 7 बज कर 32 मिनट तक। यह मुहूर्त प्रतिपदा तिथि को आता है।

घटस्थापना द्वि स्वभाव मीणा लग्न के दौरान आता है।

प्रतिपदा तिथि प्रारंभ 21 मार्च को रात्रि 10 बज कर 52 मिनिट से तथा समापन 22 मार्च रात्रि 8 बज कर, 20 मिनिट तक।

मीणा लग्न प्रारंभ 22 मार्च समय 6 बज कर 23 मिनिट पूर्वान्ह से 22 मार्च समय 7 बज कर 32 मिनिट सुबह तक।

तिथि वार पूजन

22 मार्च से शुरू चैत्र नवरात्रि 2023 कब है किस देवी की पूजा करने का सही दिन। इसे जानने के लिए आपको नीचे दिए गए बिंदु जरूर पढ़ने चाहिए। 

  • प्रथम दिन दिनांक 22.03.2023 प्रतिपदा तिथि को मां शैल पुत्री पूजन, घटस्थापना
  • दूसरा दिन दिनांक 23.03.2023 द्वितिया तिथि को मां ब्रह्मचारिणी का पूजन
  • तीसरा दिन दिनांक 24.03.2023 तृतीया तिथि को मां चन्द्र घंटा का पूजन
  • चौथा दिन दिनांक 25.03.2023 चतुर्थी तिथि को मां कुष्मांडा देवी का पूजन
  • पांचवां दिन दिनांक 26.03.2023 पंचमी तिथि को मां स्कन्द माता का पूजन
  • छठा दिन दिनांक 27.03.2023 षष्टी तिथि को मां कात्यायनी पूजन
  • सातवां दिन दिनांक 28.03.2023 सप्तमी तिथि को मां काल रात्रि देवी का पूजन
  • चैत्र नवरात्रि 2023 में अष्टमी कब है इसके बारे में बताया जा रहा कि इस बार दिनांक 29.03.2023 को अष्टमी के दिन मां महा गौरी पूजन किया जायेगा। 
  • नौवें दिन दिनांक 30.03.2023 नवमी तिथि को मां सिद्धि दात्री पूजन, मां दुर्गा महा नवमी, राम नवमी
  • दसवें दिन दिनांक 31.03.2023 को हवन व नव रात्रि उपवास का पारण ।

नव रात्रि में रंग का महत्व

अब आपको चैत्र नवरात्रि 2023 कब है यह तो ज्ञात हो गया होगा आइये अब नवरात्रि में नौ दिनों तक धारण किए जाने वाले वस्त्रों के रंगों के बारे में भी बता दे।

  • नवरात्रि के पहले दिन रॉयल ब्लू को महत्व दिया गया है । यह रंग समृद्धि और शांति का प्रतीक माना गया है।
  • दूसरा दिन पीला रंग। यह रंग पूरे दिन प्रफुल्लित रखता हे। यह आशावादी बनाता है और खुशी से जुड़ा है।
  • तीसरा दिन हरा रंग। यह शांति का प्रतीक है और नई शुरुआत का प्रतिनिधित्व करता है।
  • चौथा दिन माता लक्ष्मी का है, इसलिए इस दिन ग्रे रंग पहनना शुभ माना गया है । यह रंग संतुलित भावनाओं को प्रदर्शित करता है और व्यक्ति को जमीन से जोड़ कर रखता है । 
  • chaitra navratri 2023 kab hai और किस दिन किस रंग का अधिक महत्व है इसके बारे में ज्योतिषी ने बताया है कि पांचवे दिन नारंगी रंग काफी शुभ है। यह रंग सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है तथा यह व्यक्ति को उत्साहित रखने में सहायक है।
  • चैत्र नवरात्रि की पूजा में छंठा दिन श्वेत, सफेद रंग का है । यह रंग शांति, पवित्रता और मासूमियत का प्रतीक है।
  • सातवां दिन महा सप्तमी लाल रंग। यह रंग प्यार, जुनून, जोश का प्रतीक है। यह जीवन शक्ति को दर्…

इस बार की चैत्र नवरात्रि के पर्व पर यह माना जा रहा है कि मां दुर्गा इस बार नौका पर सवार हो कर आ रही है। यह बहुत ही शुभ माना जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि इस नवरात्रि पर भक्त लोग मां से जो भी मांगेगे मां देवी आपकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण करेंगी।

FAQ

प्रश्न – चैत्र नवरात्रि 2023 कब है ?

उत्तर – वर्ष 2023 में चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से प्रारम्भ है । 

प्रश्न – नवरात्रि के सातवें दिन किस देवी की आराधना की जाती है ? 

उत्तर – नवरात्री के सातवें दिन माँ काल रात्रि की आराधना की जाती है। 

प्रश्न – चैत्र की नवमी तिथि को और किस नाम से जाना जाता है ? 

उत्तर – चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी के नाम से जाना जाता है।

निष्कर्ष

चैत्र नवरात्रि 2023 कब है यह जानकारी आपने इस लेख के माध्यम से काफी सरल भाषा में समझ ली होगी, उम्मीद करते है यह जानकारी पढ़ने के बाद इस नवरात्रि में किस दिन किस माता की पूजा करें, किस माता को कैसा भोग लगायें तथा किस प्रकार व्रत का पारण करें जैसे प्रश्नो के जवाब जान गए होंगे और ऐसी ही रोचक जानकारियों से रूबरू होने के लिए इस वेबसाइट को जरूर विजिट करें।

धन्यवाद !

Leave a Reply