दुनिया की सबसे महंगी कार की खूबियां सुनकर उड़ जाएंगे होश

अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए आप किसी न किसी प्रकार के वाहन की मदद जरूर लेते होंगे। वैसे तो सभी प्रकार के वाहन आपकी आवश्यक्ताओं के लिए उपयोगी है लेकिन चारपहिया वाहन अर्थात कार की उपयोगिता इनमें सबसे खास है, हालांकि इस दुनिया में कई लोग कार का इस्तेमाल करते है लेकिन महंगी कारों का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों को काफी खास समझा जाता है, अगर आपका भी सपना दुनिया की सबसे महंगी कार को खरीदने का है तो यह लेख आप अवश्य पढ़े। क्योंकि आज हम आपको इस लेख में दुनिया की 15 सबसे महंगी कारों के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है।

दुनिया की सबसे महंगी कार 2023 में

इस साल दुनिया की महंगी कारों में SP Automotive Chaos, Pagani Codalunga, Mercedes Maybach Exelero, Bugatti Centodieci, Rolls Royce Sweptail, Bugatti La Voiture Noire और Rolls Royce Boat Tail का नाम शामिल हैं। लेकिन इस साल दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है इसे जानने के लिए आइये इन सभी गाड़ियों के फीचर्स और कीमतों के बारे में जानकारी प्राप्त करते है।

15 - Ferrari Pininfarina Sergio

फेरारी ऑटो मोबाइल कंपनी जिसकी स्थापना वर्ष 1930 में एंजो फेरारी द्वारा की गयी थी। फेरारी की पहली कार 125 एस स्पोर्ट साल 1947 में तैयार की गई थी। इस कंपनी ने दुनिया को अब तक 400 से अधिक मॉडल दिए है। 

इसी क्रम में कंपनी ने वर्ष 2013 में आयोजित जेनेवा ऑटो शो में Ferrari Pininfarina Sergio को लांच किया इस लग्जरी कार से जुड़े interesting facts कुछ इस प्रकार है। 

Interesting fact about Ferrari Pininfarina Sergio

  • Ferrari Pininfarina Sergio लग्जरी कार को पिनिनफेरिना द्वारा डिजाइन किया गया।
  • इस कार को 1960 की फेरारी मॉडल 458 स्पाइडर की तरह लुक देने का प्रयास किया गया। 
  • इस लग्जरी कार का लोगो प्रैंसिंग हॉर्स है, जो इस कार को रॉयल लुक बढ़ाता है। 
  • Ferrari Pininfarina Sergio में 4.5 L V8 इंजन प्रयोग किया गया है, इसकी मदद से यह कार केवल 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है।  
  • यह लग्जरी कार 320 किमी / घंटा की अधिकतम रफ़्तार से दौड़ सकती है जोकि एक बुलेट ट्रेन की गति के लगभग समान मानी गयी है। 

फेरारी पिनिनफेरिना सर्जियो के फीचर्स

Engine and Car Specifications
Parameter Value
Engine 4.5 L Ferrari F136 F V8
Displacement 4499 cc
Fuel Capacity 90 litres
Max Power 419 kW @ 9000 rpm
Max Speed 320 km/h
Maximum Torque 55.1 kgm @ 6000 rpm
Acceleration (0-100 km/h) 3.4 seconds
Car Length 4550 mm (179.1 inches)
Car Width 1940 mm (76.4 inches)
Height 1140 mm (44.9 inches)

दुनिया की सबसे महंगी कार में Ferrari Pininfarina Sergio लग्जरी कार को 15 वां स्थान प्राप्त है।

कीमत –  ( भारतीय मुद्रा अनुसार ) – 20 करोड़ रुपए

14 - Lamborghini Sian Roadster

दुनिया की सबसे महंगी कार में Lamborghini Sian Roadster एक शानदार सुपरकार है जो इटालियाई ऑटोमोबाइल निर्माता लैम्बोर्गिनी द्वारा विकसित की गई है। यह कार लैम्बोर्गिनी के Sian सीरीज का हिस्सा है। इस कार के कुछ खास interesting Fact है जिन्हें एक बार आपको जरुर जान लेना चाहिए। ये fact कुछ इस प्रकार है,

Interesting fact about Lamborghini Sian Roadster

  • लैम्बोर्गिनी सियान रोडस्टर में इंटरनल कंबस्टन इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। यह तकनिकी इस कार को काफी कम समय में तेज रफ़्तार देने में मदद करता है। 
  • इस कार में सुपरकैपैसिटर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो इलेक्ट्रिक मोटर को अधिक शक्ति प्रदान करता है।
  • दुनिया में अब तक Lamborghini Sian Roadster की 63 यूनिट कारें ही तैयार की गयी है। 

लेम्बोर्गिनी सियान रोडस्टर की विशेषताएं

Engine and Car Specifications
Engine 6.5L V12 Gas
Displacement 6498 cm³
Fuel Capacity 100 litres
Max. Power (577 kW) at 8,500 rpm
Max. Speed 350 km/h
Maximum Torque 531 lb-ft @ 6000 rpm
Acceleration (0-100 km/h) 2.9 seconds
Car Length 4,980 mm (196.1 in)
Car Width 2,265 mm (89.2 in) (with mirrors)
Height 1,133 mm (44.6 in)
कीमत -  ( भारतीय मुद्रा अनुसार ) - 25 करोड़ रुपए

13 - Lykan Hypersport

लाइकन हाइपरस्पोर्ट (Lykan Hypersport) लेबनानी ऑटोमोबाइल निर्माता W Motors द्वारा बनायीं गयी एक खास लग्जरी कार है। दुनिया की सबसे महंगी कार निर्माता कंपनियों में W Motors एक प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी है। यह कार उनकी पहली सुपरकार थी। 

Interesting fact about Lykan Hypersport

  • लाइकन हाइपरस्पोर्ट कार के हेडलाइट्स के आसपास 220 इंकी डायमंड्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसकी सुंदरता में और चार चाँद लगाता है। 
  • इस कार में लाइकन हाइपरस्पोर्ट में 3.7 लीटर का 780 बीएचपी ताकदवर एंजन लगा होता है, जो इसे महज 2.8 सेकंड में 0 – 100 किमी /प्रति घंटा की रफ़्तार प्रदान करता है।
  • लाइकन हाइपरस्पोर्ट का पहला प्रोटोटाइप 2013 में दुबई के अंडरग्राउंड रेस बाज़ार में लॉन्च किया गया था जिसके बाद कार दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक बन गई थी।

लाइकान हाइपरस्पोर्ट की विशेषताएं

Engine and Car Specifications
Parameter Value
Engine 3.7 L twin-turbocharged flat-6
Displacement 3746 cc
Fuel Capacity 100 litres
Max. Power 552 kW (740 hp) at 7,100 rpm
Max. Speed 396 km/h
Maximum Torque 960 N⋅m (708 lb⋅ft)
Acceleration (0-100 km/h) 2.9 seconds
Car Length 4480 mm (176 in)
Car Width 1944 mm (77 in)
Height 1170 mm (46 in)
कीमत -  ( भारतीय मुद्रा अनुसार ) - 26 करोड़ रुपए

12 - Pagani Huayra BC Roadster

Pagani Huayra BC Roadster इटालियाई ऑटोमोबाइल निर्माता Pagani Automobili द्वारा विकसित की गई एक लग्जरी कार है। Huayra BC Roadster पागानी की Huayra सीरीज का हिस्सा है जिसे कार्बन फाइबर की बॉडी पर तैयार किया गया है। दुनिया की सबसे महंगी कार में Pagani Huayra BC Roadster लग्ज़री कार का 12 वां स्थान है। आइये इस कार के कुछ और Interesting fact के बारे में बात करते है। 

Interesting fact about Pagani Huayra BC Roadster

  • इस कार को बनाने में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह कार बहुत ही हल्की और मजबूत है।
  • पगानी हुआरा BC रोडस्टर कार को बनाने में सोने और कार्बन फाइबर का प्रयोग किया गया है। जिससे इस कार को लक्जरी लुक दिया जा सके।
  • दुनिया में अब तक इस कार की केवल 40 यूनिट कारें ही तैयारी की गयी है।
दुनिया की सबसे महंगी कार

पगानी हुयरा बीसी रोडस्टर की विशेषताएं

Engine and Car Specifications
Property Value
Engine 6.0L Twin-Turbo V12 Gas
Displacement 5,980 cc
Fuel Capacity 100 litres
Max. Power 544 kW @ 5800 rpm
Max. Speed 320 km/h
Maximum Torque 1,000 N⋅m (738 lbf⋅ft) @ 2250 rpm
Acceleration (0-100 km/h) 2.8 seconds
Car Length 4,625 mm (182.1 in)
Car Width 2,036 mm (80.2 in)
Height 1,169 mm (46.0 in)
कीमत -  ( भारतीय मुद्रा अनुसार ) - 29 करोड़ रुपए

11 - Mclaren P1 LM

McLaren P1 LM एक अत्यधिक उच्च गति और शक्तिशाली सुपरकार है जो ब्रिटिश ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी McLaren द्वारा बनाई गई थी। P1 LM में 3.8 लीटर का V8 इंजन प्रयोग किया गया है जिसके कारण यह कार कुल 1000 बीएचपी की शक्ति प्रदान करती है। इसके कुछ interesting facts इस प्रकार है। 

Interesting fact about Mclaren P1 LM

  • मैक्लारेन P1 LM काफी सीमित संख्या में बनाई गई एक कार है, दुनिया में इसकी केवल 5 यूनिट ही बनाई गयी है।
  • P1 LM लग्जरी कार 2.8 सेकंड में 0 – 100 किमी / घंटा की रफ़्तार से दौड़ सकती है।

मैकलेरन पी1 एलएम की विशेषताएं

Engine and Car Specifications
Parameter Value
Engine 3.8 L twin-turbocharged M838TQ V8
Displacement 3,799 cc
Fuel capacity 100 litres
Max. Power 542 kW (737 PS; 727 hp) @ 7,500 rpm
Max. Speed 345 km/h
Maximum Torque 531 lb⋅ft (720 N⋅m) of torque @ 4,000 rpm
Acceleration (0-100 km/h) 2.8 seconds
Car Length 4,588 mm (180.6 in)
Car Width 1,946 mm (76.6 in)
Height 1,188 mm (46.8 in)
कीमत -  ( भारतीय मुद्रा अनुसार ) - 29 करोड़ रुपए

10 - Lamborghini Veneno Roadster

दुनिया की सबसे महंगी कार में अधिक पसंद की जाने वाली कार

Lamborghini Veneno Roadster लग्जरी कार को दुनिया की सबसे महंगी कार में गिना जाता है। इस कार को वर्ष 2013 में लांच किया गया था। ये केवल 2.9 सेकेंड में ही ये 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है। इसके कुछ खास फैक्ट है। जो इसे काफी शानदार बनाती है ये फैक्ट इस प्रकार है,

Interesting fact about Lamborghini Veneno Roadster

  • इस कार में 6.5 लीटर का V12 इंजन होता है, जो कार को बेहद शक्तिशाली बनाता है, यह कार महज 2.9 सेकंड में 0 -100 किमी प्रापतिघंटा की रफ़्तार से दौड़ सकती है। 
  • वेनेनो रोडस्टर के कई हिस्से कार्बन फाइबर से बने होते हैं, जो इसे लाइटवेट और मजबूत बनाता है। 
  • दुनिया में अब तक वेनेनो रोडस्टर की केवल 9 यूनिट कारों को ही तैयार किया गया है, इसलिए यह एक बहुत ही सीमित संख्याओं वाली कार के रूप में जानी जाती है।

लेम्बोर्गिनी वेनेनो रोडस्टे की विशेषताएं

Engine and Car Specifications
Attribute Value
Engine V12, 60°, MPI (Multi Point Injection)
Displacement 6.498 cm³ (396.5 cu in)
Fuel capacity 90 litres
Max. Power 750 CV (552 kW) @ 8400 rpm
Max. Speed 355 km/h (221 mph)
Maximum Torque 690 Nm @ 5500 rpm
Acceleration (0-100 km/h) 2.9 seconds
Car Length 5.020 mm (197.64 in)
Car Width 2.075 mm (81.69 in)
Height 1165 mm (45.87 in)

दुनिया की सबसे महंगी कार में Lamborghini Veneno Roadster को पसंद करने वालों की संख्या काफी अधिक है। 

कीमत -  ( भारतीय मुद्रा अनुसार ) - 29 करोड़ रुपए

09 - Koenigsegg CCXR Trevita

Koenigsegg CCXR Trevita जिसके एक्सटीरियर को कार्बन फाइबर्स के साथ डिज़ाइन किया गया है। जिसकी वजह से यह काफी लाइटवेट हाइब्रिड सुपरकार के रूप में जानी जाती है। इस कार में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों का ही प्रयोग किया गया है, जो इसे तेज रफ़्तार से दौड़ने में मदद करती है। इस लग्जरी कार के कई interesting fact है जोकि इस प्रकार है, 

Interesting fact about Koenigsegg CCXR Trevita

  • ट्रेविटा में उपयोग कार्बन फाइबर डायमंड वीव कहलाता है, यह डिज़ाइन ट्रेविटा को काफी शानदार लुक प्रदान करता है। 
  • इस कार में सिनवाय दिए गए हैं, जो ऊपर की ओर खुलते हैं। यह तकनीकी इसे और भी अधिक आकर्षक बनाती है। 
  • इस कार में 4.8 लीटर का V8 ट्विन-सुपरचार्जड इंजन प्रयोग किया गया है, जिससे यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटा की गति केवल 2.9 सेकंड में प्राप्त कर लेती है।
  • दुनिया में अब तक कोएनिग्सेग सीसीएक्सआर ट्रेविटा मॉडल की केवल एक कार ही बनाई गयी है। 
दुनिया की सबसे महंगी कार

कोएनिगसेग सीसीएक्सआर ट्रेविटा की विशेषताएं

Engine and Car Specifications
Parameter Value
Engine 4.8 L twin-supercharged V8
Displacement 4700 cc
Fuel capacity 70 litres
Max. Power 1018 bhp at 7000 rpm
Max. Speed 410 km/h
Maximum Torque 1060 Nm (740 ft/lb) at 5600 rpm
Acceleration (0-100 km/h) 3.1 seconds
Car Length 4293 mm (169”)
Car Width 1996 mm (78.6”)
Height 1120 mm (44.1”)

वर्ल्ड की सबसे महंगी कार में Koenigsegg CCXR Trevita मॉडल को नौवां स्थान प्राप्त है।

कीमत -  ( भारतीय मुद्रा अनुसार ) - 32 करोड़ रुपए

08 - Pagani Huayra Imola

इमोला हुयारा का नाम “इमोला” सर्किट के आस-पास स्थित एक गाँव के नाम पर रखा गया है, जो पगानी के संस्थापक होराषिओ पगानी का प्रिय स्थल था। इस लग्जरी कार में  6.0 लीटर का V12 इंजन प्रयोग किया गया है जो इसे 827 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है इस कार के कुछ खास interesting facts है, जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए ये कुछ इस प्रकार है। 

Interesting fact about Pagani Huayra Imola

  • दुनिया की सबसे महंगी कार में Pagani Huayra Imola को सातवें पायदान पर रखा गया है। 
  • यह कार केवल 2.7 सेकंड में 0 – 100 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ सकती है।
  • पगानी हुयारा इमोला की उत्पादन संख्या काफी कम है, अभी तक ये महज 10 कारें ही तैयारी की गयी है। 
  • हुयारा इमोला का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक है, इसे बनाने के लिए कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है।

पगानी हुयरा इमोला की विशेषताएं

Engine and Car Specifications
Parameter Value
Engine 6.0L V12 7AT (827 HP)
Displacement 5980 cm3
Fuel Capacity 70 litres
Max. Power 608.3 KW @ 7000 RPM
Max. Speed 383 km/h
Maximum Torque 1100 Nm @ 6000 RPM
Acceleration (0-100 km/h) 3.1 seconds
Car Length 191.1 in (4854 mm)
Car Width 80.1 in (2035 mm)
Height 50 in (1270 mm)

दुनिया की सबसे महंगी कार में Pagani Huayra Imola मॉडल को आठवां स्थान प्राप्त है।  

कीमत -  ( भारतीय मुद्रा अनुसार ) - 43 करोड़ रुपए

07 - Bugatti Divo

Bugatti Divo लग्जरी कार को वर्ष 2020 में लांच किया गया था। इस कार का डिज़ाइन खास तौर पर द्वारों और बंपर्स की सुपरकार की तरह नजर आता है, इस कार में 8.0 लीटर का V16 इंजन का प्रयोग किया गया है,जिससे इस कार के ,इंजन में 1,479 बीएचपी की शक्ति उत्पन्न होती है यह कार 0 -100 किमी प्रति घंटा की गति पकड़ने में केवल 2.4 सेकंड का समय लेती है। 

Interesting fact about Bugatti Divo

  • बुगाट्टी डिवो कार की उत्पादन संख्या महज 40 यूनिट ही है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि दुनिया की सबसे महंगी कार में इसे क्यों शामिल किया गया है। 
  • डिवो के डोर्स पर डायमंड कट की डिज़ाइन दी गयी है जिससे इसका लुक और अधिक रॉयल दिखाई देता है। 
  • डिवो की आरोडाइनामिक्स केवल लुक ही नहीं बल्कि गति में भी काफी लग्जरी कारों को पीछे छोड़ दी है।

बुगाटी डिवो की विशेषताएं

Engine and Car Specifications
Engine BUGATTI 2-Stage Turbochar
Displacement 7993
Fuel Capacity 100 litres
Max. Power 1479bhp @ 6700 rpm
Max. Speed 380 km/h
Maximum Torque 1600Nm @ 2000-6000 rpm
Acceleration (0-100 km/h) 3.1 seconds
Car Length 182.7 in (4641 mm)
Car Width 79.5 in (2018 mm)
Height 47 in (1212 mm)
कीमत -  ( भारतीय मुद्रा अनुसार ) - 45 करोड़ रुपए

06- Mercedes Benz Maybach Exelero

सबसे महंगी कार में Mercedes Benz Maybach Exelero मॉडल का स्थान छठवें नंबर पर है। इस कार में 700 बीएचपी की शक्ति का V12 इंजन दिया गया है, जिससे यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटा की गति केवल 4.4 सेकंड में पकड़ लेती है। इस कार के कई interesting facts है जोकि इस प्रकार है।  

Interesting fact about Mercedes Benz Maybach Exelero

  • यह कार काफी तेज गति से दौड़ सकती है इसकी अधिकतम गति 351 किमी प्रति घंटा है। जोकि लगभग एक बुलेट ट्रेन के समानांतर है। 
  • इस कार को हल्का बनाने के लिए कार्बन फाइबर का प्रयोग किया गया जाता है।
दुनिया की सबसे महंगी कार

मर्सिडीज बेंज मेबैक एक्सेलेरो की विशेषताएं

Engine and Car Specifications
Parameter Value
Engine 5.9 L Twin-turbocharged V12 engine
Displacement 5980 cc
Fuel Capacity 110 litres
Max. Power 515 kW @ 5000 Rpm
Max. Speed 351 km/h
Maximum Torque 752 ft-lb (1,020 N⋅m) @ 2500 Rpm
Acceleration (0-100 km/h) 4.4 seconds
Car Length 229.7 in (5,834.4 mm)
Car Width 83.5 in (2,120.9 mm)
Height 54.2 in (1,376.7 mm)
कीमत -  ( भारतीय मुद्रा अनुसार ) - 65 करोड़ रुपए

05 - Bugatti Centodieci

दुनिया की सबसे महंगी कार में Bugatti Centodieci का नाम भी शामिल है। बुगाट्टी सेंटोडीसी की उत्पादन संख्या केवल 10 यूनिट ही है। इससे यह एक अत्यधिक विशेष और मूल्यवान कार के रूप में जानी जाती है। इस कार के Interesting fact कुछ इस प्रकार है। 

Interesting fact about Bugatti Centodieci

  • इस कार का लुक बुगाट्टी एबी110 सुपरकार की तर्ज पर तैयार किया गया है। 
  • सेंटोडीसी में 8.0 लीटर W16 इंजन का प्रयोग किया गए है जिससे इंजन में 1,600 बीएचपी की शक्ति उत्पन्न होती है। 
  • यह मात्र 2.4 सेकंड में 0 – 100 किमी की रफ़्तार पकड़ लेती है। 

दुनिया की सबसे महंगी कार में इस कार का स्थान पांचवे नम्बर पर है।

दुनिया की सबसे महंगी कार

बुगाटी सेंटोडिसी की विशेषताएं

Engine and Car Specifications
Parameter Value
Engine 8.0-liter quad-turbo W16 with 1,578 hp
Displacement 8000 cc
Fuel Capacity 100 liters
Max. Power 1,103 kW
Max. Speed 420 km/h
Maximum Torque 1600 Nm (1180 lb-ft)
Acceleration (0-100 km/h) 2.2 seconds
Car Length 4,544 mm (178.9 in)
Car Width 2,038 mm (80.2 in)
Height 1,212 mm (47.7 in)
कीमत -  ( भारतीय मुद्रा अनुसार ) - 67 करोड़ रुपए

04 - Rolls Royce Sweptail

Rolls Royce Sweptail कार को रॉयल लुक देने में कार निर्माताओं को करीब 5 साल का समय लग गया था। पूरी तरह से तैयार होने के बाद इसे वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया। दुनिया की सबसे महंगी कार में स्वेपटेल महंगी होने के साथ साथ शानदार डिज़ाइन वाली कार साबित हुई है। 

Interesting fact about Rolls Royce Sweptail

  • स्वेपटेल की उत्पादन संख्या एक यूनिट है जिसकी वजह यह लग्जरी काफी यूनिक मानी गयी है। 
  • इस कार की विशाल खिड़कियाँ और सन रूफ जैसी सुविधा दी गयी है, जो इसके लुक को काफी रॉयलिटी प्रदान करती हैं।
दुनिया की सबसे महंगी कार

रोल्स रॉयस स्वेपटेल की विशेषताएं

Engine and Car Specifications
Specification Value
Engine 6.75 L V12
Displacement 6749 cc
Fuel capacity 100 litres
Max. Power 453 horsepower
Max. Speed 240 km/h
Maximum Torque 531 lb-ft
Acceleration (0-100 km/h) 5.5 seconds
Car Length 5982 mm
Car Width 1656 mm
Height 1112 mm
कीमत -  ( भारतीय मुद्रा अनुसार ) - 98 करोड़ रुपए

03 - Pagani Zonda HP Barchetta

बारकेटा इटालियन भाषा में “छत्ती” कहते का मतलब होता है, और इस कार का नाम इसकी छत्ती के डिज़ाइन से संबंधित है। इस कार को दुनिया की सबसे महंगी कार में तीसरा स्थान प्राप्त है। यह कार हूबहू सुपर कार की तरह नजर आती है। इस कार के intresting facts कुछ इस प्रकार है।  

Interesting fact about Pagani Zonda HP Barchetta

  • बारकेटा की उत्पादन सीमित है, इसकी अब तक केवल 3 इकाइयाँ ही बनाई गई हैं। 
  • इस कार में 7.3 लीटर का V12 इंजन दिया गया है, जिससे यह कार 789 बीएचपी की शक्ति प्रदान करके 0 से 60 मील प्रति घंटा की गति केवल 3.4 सेकंड में पकड़ सकती है।
  • बारकेटा कार को बनाने में कार्बन फाइबर का प्रयोग किया जाता है जिससे यह कार बहुत ही हल्की और मजबूत होती है।
दुनिया की सबसे महंगी कार

पगानी ज़ोंडा एचपी बरचेटा की विशेषताएं

Engine and Car Specifications
Parameter Value
Engine 7.3L V12 Gas
Displacement 7,291 cc
Fuel Capacity 100 litres
Max. Power 789 hp @ 6200 rpm
Max. Speed 340 km/h
Maximum Torque 627 lb-ft @ 2400 rpm
Acceleration (0-100 km/h) 2.8 seconds
Car Length 4,395–4,435 mm (173.0–174.6 in)
Car Width 2,055 mm (80.9 in)
Height 1,151–1,141 mm (45.3–44.9 in)
कीमत -  ( भारतीय मुद्रा अनुसार ) - 122 करोड़ रुपए

02 - Bugatti La Voiture Noire

दुनिया की सबसे महंगी कार में दूसरा स्थान Bugatti La Voiture Noire लग्जरी कार का है। इस कार को सबसे पहले जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था। आइये इसके कुछ खास Interesting facts के बारे में जानकारी प्राप्त करते है। 

Interesting fact about Bugatti La Voiture Noire

  • Bugatti La Voiture Noire लग्जरी कार का निर्माण बुगाटी ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा किया गया है। 
  • इस कंपनी को 1909 में Ettore Bugatti द्वारा स्थापित किया गया था जोकि खूबसूरत कारों के निर्माणों के लिए जानी जाती है। 
  • Bugatti La Voiture Noire लग्जरी कार को  ‘द ब्लैक कार’ के नाम से भी जाना जाता है।
दुनिया की सबसे महंगी कार

बुगाटी ला वोइचर नोयर की विशेषताएं

Engine and Car Specifications
Attribute Value
Engine 8L quad-turbo 16-cylinder engine
Displacement 7993 cc
Fuel Capacity 100 litres
Max. Power 1500PS @ 6700rpm
Max. Speed 420 km/h
Maximum Torque 1600Nm @ 2000 - 6000rpm
Acceleration (0-100 km/h) 2.4 seconds
Car Length 4544 (178.90 in)
Car Width 2038 (80.24 in)
Height 1212 (47.72 in)
कीमत -  ( भारतीय मुद्रा अनुसार ) - 135 करोड़ रुपए

01 - Rolls-Royce Boat Tail ( दुनिया की सबसे महंगी कार )

वर्ल्ड की सबसे महंगी कार का नाम Rolls-Royce Boat Tail है। इस लग्जरी कार में चार लोगों के बैठने की जगह दी गयी है। 

आइये आपको बताते है दुनिया की सबसे महंगी कार Rolls-Royce Boat Tail के बारे में कुछ intresting facts . 

Interesting fact about Rolls-Royce Boat

  • Rolls-Royce कंपनी की स्थापना 1904 में चार्ल्स रोल्स और हेनरी रॉयस द्वारा की गई थी। 
  • इस कंपनी ने वर्ष 2021 में दुनिया की सबसे महंगी कार Rolls-Royce Boat Tail का लांच किया।  
  • इस कार को कंपनी की कोचबिल्डिंग डिवीजन द्वारा बनाया गया, इसे बनाने में करीब 4 साल का समय लगा था। 
  • महत्वपूर्ण बात यह है कि कंपनी द्वारा इस कार की केवल 3 यूनिट ही तैयार की गयी थी।
  • पहली यूनिट के लिए रोल्स-रॉयस बोट टेल की कीमत करीब 205 करोड़ रुपये तय की गयी है 
  • यह कार 6.75-लीटर V-12 इंजन से लैस है, जो 5,000 rpm पर 563 bhp की शक्ति और 1,600 rpm पर 850 Nm का शीर्ष टॉर्क उत्पन्न करता है।
  • इस इंजन को ZF-सोर्स्ड आठ-स्पीड ऑटोमैटिक सैटेलाइट ऐडेड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
दुनिया की सबसे महंगी कार

Rolls-Royce Boat Tail features

Engine and Car Specifications
Attribute Value
Engine N74B68 twin-turbocharged V-12 engine
Displacement 6749 cc
Fuel capacity 100 litres
Max. Power (338 kW) at 5350 rpm
Max. Speed 341 km/h
Maximum Torque 73.4 kgm @ 3500 rpm
Acceleration (0-100 km/h) 5.8 seconds
Car Length 5760 mm (226.8 inches)
Car Width 2032 mm (80 inches)
Height 1,151–1,141 mm (45.3–44.9 in)
कीमत -  ( भारतीय मुद्रा अनुसार ) - 205 करोड़ रुपए

FAQ

प्रश्न : दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है और इसकी कीमत क्या है?

उत्तर : दुनिया की सबसे महंगी कार Rolls-Royce Boat Tail है इसकी कीमत 200 करोड़ रूपए बताई जा रही है। 

प्रश्न : Rolls-Royce Boat Tail की अधिकतम गति कितनी है ?

उत्तर : यह लग्जरी कार 3410 किमी / घंटा की गति से दौड सकती है। 

प्रश्न : Rolls-Royce Boat Tail की लम्बाई क्या है और भारतीय मुद्रा के अनुसार इसकी कीमत कितनी है ?

उत्तर : Rolls-Royce Boat Tail की लम्बाई 5760 mm अर्थात 226.8 inches है इसकी कीमत करीब करीब 228 करोड़ बताई जा रही है। 

प्रश्न : भारत में सबसे महंगी कार कौन सी है ?

उत्तर : भारत में सबसे महंगी कार बेंटले की है, जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपये बताई जाती है। 

प्रश्न : दुनिया में दूसरी सबसे महंगी कार कौन सी है ?

उत्तर : दुनिया में दूसरी सबसे महंगी कार Bugatti La Voiture Noire है। भारतीय मुद्रा के अनुसार इसकी कीमत 135 करोड़ रुपए है।

निष्कर्ष

इस लेख में आपको बताया गया कि दुनिया की सबसे महंगी कार Rolls-Royce Boat Tail है, इसकी कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार 228 करोड़ रुपए है। यह लग्जरी कार का लुक काफी रॉयल और शानदार है। हम आशा करते है कि यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुआ होगा, ऐसी ही जानकारियों से रूबरू होने के लिए इस वेबसाइट को अवश्य विजिट करते रहे।

Leave a Reply