24 bullet train in india को मंजूरी, सरकार ने दिया 11,000 करोड़ टेंडर

bullet train in india

Bullet Train in India का सपना बहुत जल्द साकार होता दिख रहा है। मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना पर कार्य काफी तेजी के साथ किया जा रहा है।

इस बीच भारत में पहली बुलेट ट्रेन परियोजना (Bullet Train Project) पर काम करने वाली एजेंसी एनएचएसआरसीएल (NHSRCL) ने लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से 24 E5  सीरीज शिंकानसेन बुलेट ट्रेनों को खरीदने का टेंडर निकाला है।

भारत सरकार ने वर्ष 2027 तक अहमदाबाद से मुंबई तक देश की पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य स्थापित किया है।एनएचएसआरसीएल ने बुलेट ट्रेन खरीद के लिए प्रस्ताव आमंत्रण (आईएफपी) जारी किये है।

इसके तहत इच्छुक कंपनियां अक्टूबर के अंत तक अपनी बोलियों को जमा कर सकेंगे। प्रत्येक शिंकानसेन ट्रेन सेट में 10 कोच होंगे, जिसमें 690 यात्री बैठ सकेंगे। अत्यधिक गर्म मौसम और भारतीय परिस्थितियों के अनुसार ट्रेनसेट में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है।

शिंकानसेन बुलेट ट्रेन की खासियत

Bullet Train in India के सपने को साकार करने के लिये शिंकानसेन बुलेट ट्रेन खरीदने का प्रस्ताव रखा गया है। चलिये जानते है क्या है खासियत इन बुलेट ट्रैन की।

स्पीड

शिंकानसेन बुलेट ट्रेन उच्च गति रेलवे प्रणाली का एक उतकृष्ठ उदाहरण है। इन ट्रेनों की गति आमतौर पर 300-350 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। जिसके परिणामस्वरूप, इन ट्रेनों को शीर्ष स्पीड रेलवे प्रणाली के रूप में जाना जाता है।

डिज़ाइन

शिंकानसेन बुलेट ट्रेन के निर्माण में उपयोग होने वाली तकनीक भी महत्वपूर्ण है। इन ट्रेनों में विशेष रूप से डिज़ाइन किया जायेगा ताकि उच्च गति पर भी यात्री सुरक्षित रह सके।

कीमत

शिंकानसेन ट्रेनसेट की खरीद पर कीमत भी एक महत्वपूर्ण मामला है। इन ट्रेनों की कीमत क्या होगी, इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Bullet Train in India जापानी कंपनीओ को मौका

NHSRCL ने ट्रेनसेट तैयार करने के लिए जापान की कंपनियों हिटैची रेल और कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज से सीधे तौर पर बात की है । यह भारत और जापान के बीच संबंधों को मजबूत करेगा और यात्रा के क्षेत्र में नए द्विपक्षीय उद्योगिक सहयोग का एक उदाहरण स्थापित करेगा।

हालांकि bullet train in India ने पहले फेज में 24 बुलेट ट्रेन को तैयार करने के लिए 11000 करोड़ रुपए का टेंडर रखा है।

Leave a Reply