Tata electric bicycle: 10 पैसे प्रतिकिमी का खर्च और फटाफट होगी चार्ज

electric bicycle

Tata Stryder कंपनी ने हाल में ही electric bicycle को लांच किया है इस साइकिल में 36-वोल्ट/6 एएच बैटरी प्रदान की गयी है ।

जिसकी 2 साल की वारंटी दी ग्राहकों को दी जा रही है। वर्तमान में इस electric bicycle को कम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, यह ऑफर सीमित समय के लिए ही ग्राहको को दिया जाएगा।

कंपनी में इस इलेक्ट्रॉनिक साइकिल में आने वाले खर्च को केवल 10 पैसे प्रतिकिमी बताया है ।

Tata Stryder की नई electric bicycle की कीमत

टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्ट्राइडर (Stryder) ने घरेलू बाजार में अपनी नई electric bicycle जीटा प्लस को लॉन्च करके बाजार में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है ।

इस इलेक्ट्रिक साइकिल की आकर्षक दिखावट और प्रबल बैटरी क्षमता के के बावजूद , इसकी शुरआती कीमत मात्र 26,995 रुपये निर्धारित की गई है।

कंपनी का दावा है कि कम दूरी के लिए दैनिक यात्रा के रूप में इस साइकिल का उपयोग बेहद कारगर होगा।

अन्य खबरे

भविष्य में कीमत बढ़ने आसार

वर्तमान में कंपनी ने इसे शुरूआती मूल्यों के साथ लॉन्च किया है । जो कि सीमित समय के लिए ही निर्धारित किया गया है।

ऑफर खत्म होते ही इस electric bicycle की कीमत में करीब 6,000 रुपये तक की बढ़ोतरी का अनुमान है। इच्छुक ग्राहक इस electric bicycle को स्ट्राइडर की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है।

लॉन्च करते समय स्ट्राइडर के व्यापारिक मुख्यालय के प्रमुख राहुल गुप्ता ने कहा, ” हमारी कंपनी सदैव ग्राहकों की सुविधा और उन्हें आरामदायक सफर के लिए  नए -नए अविष्कार करती रहती है ।

साथ ही हमारी कंपनी का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग इलेक्ट्रानिक साइकिलों का प्रयोग करे जिससे हमारे पर्यावरण पर भी किसी प्रकार का बुरा असर न पड़े।

1 किमी चलाने पर 10 पैसे से भी कम का खर्च

स्ट्राइडर जीटा प्लस इलेक्ट्रिक साइकिल कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को चार्ज करने में केवल 10 पैसे प्रतिकिमी की लागत आएगी।

इस electric bicycle में 250 वॉट क्षमता वाला ब्रशलेस डायनेमिक कंट्रोल इलेक्ट्रिक मोटर और ओवरसाइज्ड स्टील एमटीबी टाइप हैंडलबार दिए गए हैं ।

साथ ही यह SOC डिस्प्ले भी प्रदान करती है। इसके डिस्प्ले पर बैटरी क्षमता, समय और अन्य जानकारी दिखाई देगी।

यह साइकिल 5 फीट 4 इंच से 6 फीट तक की हाइट वाले लोगों के लिए उपयुक्त है। इसकी पेलोड क्षमता लगभग 100 किलोग्राम है। इसमें IP67 वॉटररेजिस्टेंट बैटरी दी गई है। यह खास साइकिल देश के 4,000 से अधिक रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।

Leave a Reply