
टेक्नोलॉजी और इंटेरनेट की दुनिया में Chat GPT की चर्चायें काफी तेजी से फ़ैल रही है और लोग इसे जानने के लिए काफी उत्सुक भी दिखाई दे रहे है, माना जा रहा है कि आने वाले समय यह तकनीकी दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल को एक कड़ी टक्कर देने वाली है, आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद ही पता चलेगी तो आइये हम सबसे पहले बात करते है कि Chat GPT किसे कहते है ?
Chat GPT क्या है ?
Chat GPT का पूरा नाम Chat Generative Pre – trained Transformer होता है, यह एक प्रकार का चैट बोट है जिसे ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा निर्मित किया गया है। यदि इसे सरल भाषा में कहे तो यह एक ऐसा चैट बोट है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी प्रश्न का जवाब पा सकते है। वैसे आप सोच रहे होंगे कि आपके प्रश्नों का जवाब तो गूगल जैसे सर्च इंजन भी देते है फिर यह उनसे अलग और खास कैसे है,
दोस्तों जब आप गूगल पर किसी प्रकार की जानकारी को खोजते है तो गूगल यह जानकारी आपको लिंको के माध्यम से पहुँचता है जबकि Chat GPT आपके प्रश्नों का सीधा सीधा जवाब देता है।
Chat GPT क्या है ?
साल 2015 में इस कंपनी की शुरुआत एलन मस्क और सैम ऑल्टमन ने की थी, तब इसे एक नॉनप्रॉफिट कंपनी के तौर पर शुरू किया गया था, फायदा न दिखने की वजह से एलन मस्क ने अपनी हिस्सेदारी वापस ले ली, लेकिन हाल में ही बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के बेहतरीन इन्वेस्टमेंट के बाद एक बार फिर यह कंपनी ने मार्किट में जगह बनाई है, 30 नवंबर 2022 को चैट जीपीटी ने अपनी बेहतरीन सेवाओं को लांच किया है। ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चीफ एग्ज़ीक्यूटिव ऑफिसर ऑल्ट मैन ने बताया की वर्तमान में इस Chat GPT ने 20 मिलियन यूजर तक अपनी पहुंच बना ली है आने वाले समय में यह संख्या तेजी से वृद्धि करने वाली है।
Chat GPT किस प्रकार काम करता है
Chat GPT की वेबसाइट में दी गयी जानकारी के अनुसार यह आपके दवारा उपलब्ध डेटा से इन्फोर्मशन कलेक्ट करके उसे सही कर्म में लगाते हुए आपके जवाबों को देने की कोशिश करेगा और यह पूरी प्रक्रिया सिर्फ कुछ ही सेंकडो में होगी अर्थात आप इस तकनीकी का प्रयोग करते हुए अपने प्रश्नो का हल कुछ ही सेकेंडो में पा सकते है।
Chat GPT की विशेषताएँ
इस तकनीकी की कई विशेषताएं है आइये जानते है Chat GPT आपके लिए किस प्रकार से उपयोगी है
- आप इस तकनीकी का प्रयोग कंटेंट तैयार करने में करते है।
- यह आपके दवारा खोजे गए प्रश्नों का जवाब रियल टाइम में देता है।
- सबसे अच्छी बात यह है कि इसे यूजर के लिए पूरी तरह से निःशुल्क किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस तकनीकी का प्रयोग कर पाये।
- वायोग्राफी, एप्लीकेशन, निबंध आदि प्रकार के कंटेंट तैयार करने के लिए यह तकनीकी बहुत ही मदद है।
Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें ?
यदि आप Chat GPT का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होता है, इस वेबसाइट पर आपको अपना अकाउंट बनाने की आवश्यकता होती है, इस वेबसाइट पर अकाउंट बनने के बाद आप इस तकनीकी का इस्तेमाल कर सकते है, इस अकाउंट को बनाने के लिए आपसे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।
आइये जानते है कि किस प्रकार हम chat GPT पर अकाउंट बना सकते है।
- सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र ( गूगल ) को ओपन करें
- ब्राउजर खुलते ही आप Chat.openai.com वेबसाइट को ओपन करें।
- इस वेबसाइट के खुलने के बाद आपको यहाँ दो विकल्प नजर आएंगे, इसमें पहला विकल्प साइनइन और दूसरा न्यू अकाउंट ओपन का होगा तो नए यूजर दूसरे विकल्प को चुनें।
- नए यूजर यहाँ अपना ईमेल अकाउंट या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते है।
- इसके बाद आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर इंटर करके कंटीन्यू बटन प्रेस करना है।
- Chat GPT द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा इसे आप स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में भरे और वेरिफाई करे।
- OTP वेरीफाई होते ही आपका chat GPT अकाउंट एक्टिव हो जायेगा इसके बाद आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते है।

दोस्तों इस तकनीकी का प्रयोग करते हुए यूजर को कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते आइये, इसके बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करते है,
- यह आपके द्वारा किये गए प्रश्नों के जवाब सीधे आपके समक्ष प्रस्तुत करता है जबकि अन्य सर्च इंजनों में खोजी गयी जानकारी लिंको के द्वारा दी जाती है पहले आपको लिंक ओपन करने होते है अर्थात जब आप लिंक ओपन करते है तभी आपको जानकारी मिलेगी।
- Chat GPT का प्रयोग छोटे बच्चे से लेकर बड़े व्यक्ति भी आसानी से कर लेता है जबकि इसके विपरीत गूगल का प्रयोग करना थोड़ा कठिन होता है।
- यदि आप chat GPT की जानकारी से असंतुष्ट है तो आपको अपनी राय देने की पूरी स्वंत्रता दी जाती है, जिसके बाद जानकारी को बदल के दिखाने की सुविधा प्राप्त होती है।
- इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपसे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।
क्या भविष्य में Chat GPT गूगल को पीछे छोड़ देगा ?
Chat GPT काफी सुविधाजनक होने के बाद भी यह Goggle को पीछे नहीं कर पायेगा आईये जानते है क्यों और कैसे ?
सीमित जानकारी
Chat GPT गूगल की तुलना में यूजर को सीमित जानकारी ही उपलब्ध करा सकता ह। अभी इस के डाटा बेस में वर्ष 2021 तक की जानकारी अपडेट की गयी ह। इसके बाद की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको गूगल की ही सहायता लेनी होगी। इसलिए इस कथन में जरा सी भी सत्यता नहीं कि चैट जीपीटी गूगल को पीछे छोड़ देगा।
मीडिया उपलब्ध कर पाने में असमर्थ
गूगल पर किसी प्रकार की जानकारी सर्च करने पर यह यूजर को वेबसाइट लिंक्स के साथ साथ फोटो और वीडियो भी दिखता है। जिससे यूजर को विषय को समझने में आसानी होती है। जबकि Chat GPT में में इस प्रकार की सुविधा अभी नहीं है। इसमें यूजर को सिर्फ टेक्स्ट के द्वारा जानकारी प्रदान करी जाती है
शॉर्ट इन्फॉर्मेशन समझने में असमर्थ
Chat GPT में एक और कमी देखी जा सकती है कभी कभी यह प्लात्फ्रोम अपने यूजर दवारा खोजी वाली जानकारी को समझ पाने में असमर्थ रहता है। जबकि गूगल का एल्गोरिथम बड़ी आसानी से समझ जाता है कि यूजर को किस प्रकार की जानकारी चाहिए और वह यूजर को उसी प्रकार की जानकारी सौपता है।

आजकल ज्यादतर लोग इंटरनेट से पैसे कमाने में अपनी रूचि दिखाते है, ऐसे में यदि आप चैट जीपीटी का प्रयोग करते है तो इस तकनीकी की मदद से आप पैसे भी कमा सकते है तो आइये जानते है क्या है वह तरीके जो आपकी इनकम का एक जरिया बन सकती है।
दूसरे का होमवर्क करके
अगर आप चैट जीपीटी की मदद से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको studypool.com पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा, इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के बाद यह आपको कई कार्य असाइनमेंट कराती है, चैट जीपीटी इन कार्यो को पूरा करने में आपको मदद प्रदान करता है तो है न दोस्तों यह तकनीकी कितने काम की चीज।
यूट्यूब वीडियो बना कर
आप इस तकनीक की सहायता से बिना चेहरे का यूट्यूब ऑटोमेशन वीडियो बना कर पैसे कमा सकते है, लेकिन इससे पहले आपको अपना एक यूट्यूब चैनल बनाने और उसे मोनेटाइज करने की आवश्यकता होती है।
कंटेंट क्रिएट करके
Chat gpt की मदद से आप कंटेंट राइटिंग का कार्य कर सकते है और पैसे कमा सकते है , यह तकनीक आपको लेखन कार्य में काफी मदद कर सकती है।यदि आपकी रूचि आर्टिकल या ब्लॉग लिखने में है तो Chat GPT आपके लिए बहुत ही मददगर साबित हो सकता है। इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइटें उपलब्ध है जो खुद के लिए आर्टिकल या ब्लॉग लिखवाती है। इतना ही नहीं आप इस तकनीक की मद्दद से फ्रीलांसर प्लेटफॉर्म जैसे artwork, freelancer.com, truelancer.com आदि वेबसाइटों पर फ्रीलांसर बन कर भी पैसा कमा सकते है।
तो दोस्तों आप इस तकनीक की मदद से पैसे कामना कब प्रारम्भ कर रहे है?
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपको Chat GPT तकनीक के बारे मे विस्तार से जानकारी बताई गय। जिसकी मदद से अब आपको निबंध लेखन और कंटेंट राइटिंग कार्य करने में काफी सहायता मिल सकती है। इसके अलावा आपको यह भी बताया गया है कि आप इस तकनीक से पैसे कैसे कमा सकते है। यदि आप इस विषय में कुछ और जानते हो या आप जानना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुरु बताये। और ऐसी ही जानकारी से रूबरू होने के लिए आप आगे भी हमारे साथ इसी प्रकार बने रहे।
धन्यवाद !
FAQ
यह एक ऐसा चैट बोट है जिसकी मदद से आप रियल टाइम में अपने सभी प्रश्नों का सटीक अवं इस्पस्ट उत्तर पा सकते है।
इसका पूरा नाम Chat Generative Pre – trained Transformer है।
Chat GPT की शुरुआत साल 2015 में ऑल्ट साल्टमैन और एलन मस्क के सहयोग से की गयी थी, इसके बाद 30 नवंबर 2022 को एक बार फिर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सहयोग से लांच किया गया।
इस कंपनी के सीईओ ने बताया कि हमारी सेवाएं यूजर्स के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है, और आने वाले समय में कई लोग हमारी सुविधाओ का लाभ उठा पाएंगे।
इस तकनीकी की आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है।