कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती शुरू, यहां जानें आवेदन का आसान तरीका

ICG-Assistant-Commandant-2024

ICG Assistant Commandant 2024 :अगर आप सरकारी नौकरी की कामना करते है तो यह ख़बर आपके लिये है। भारतीय तटरक्षक यानि की इंडियन कोस्ट गार्ड में कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। जो इक्षुक उम्मीदवार इन पदों के लिये आवेदन करना चाहते है वो इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी 2024 से शुरू होकर 6 मार्च 2024 तक चलेगी।

भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) जनरल ड्यूटी (जीडी), तकनीकी (मैकेनिकल) और तकनीकी (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) सहित विभिन्न विषयों में विभिन्न सहायक कमांडेंट पदों के लिए भर्ती कर रहा है। संगठन ने रोजगार समाचार फरवरी (17-23), 2024 में इनके लिए विस्तृत अधिसूचना जारी की है। 2025 बैच के तहत कुल 70 सहायक कमांडेंट रिक्तियां भरी जानी हैं।

सहायक कमांडेंट पदों का चयन पांच चरणों के परीक्षणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन की योग्यता क्रम के आधार पर किया जाएगा।

ICG AC 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथियाँ
विवरण तिथि
आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रारंभिक तिथि 19 फरवरी, 2024
आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 06 मार्च, 2024

ICG AC 2024: रिक्ति विवरण

Positions and Vacancies
पद का नाम रिक्तियों की संख्या
जनरल ड्यूटी (जीडी) 50
टेक (इंजीनियरिंग/इलेक्ट) 20

ICG Assistant Commandant 2024 : चयन प्रक्रिया

Stage and Date Information
Stage Date Range
Stage-I Apr 2024
Stage-II May 2024
Stage-III Jun-Aug 2024
Stage-IV Jun-Nov 2024
Stage-V End Dec 2024

ICG Assistant Commandant 2024: परीक्षा पैटर्न

Exam Subjects Details
Exam Subjects No of Questions Duration
A: English 25 2 Hrs
B: Reasoning & Numerical Ability 25
C: General Science & Mathematical aptitude 25
D: General Knowledge 25

ICG AC: Eligibility

आईसीजी ने इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक पात्रता का विवरण अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले विस्तृत अधिसूचना को अवश्य पढ़ें।

योग्य उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त और अनुमोदित विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए। शिक्षा प्रणाली की 10+2+3 योजना के तहत बारहवीं कक्षा में भौतिकी और गणित अनिवार्य विषय हैं।

जिन उम्मीदवारों ने डिप्लोमा के बाद स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है वे भी इस पद के लिए योग्य हैं। परन्तु उनके पास अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी और गणित के साथ डिप्लोमा में कुल 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

ICG AC: आयु सीमा (01 जुलाई 2024 तक)

Branch Age Criteria
Branch Age (Born Between)
General Duty (GD) 21-25 years as on 01 Jul 2024. Born between 01 Jul 1999 & 30 Jun 2003 (Both dates inclusive)
Technical (Mechanical) 21-25 years as on 01 Jul 2024.
Technical (Electrical/Electronics) 21-25 years as on 01 Jul 2024.

ICG Assistant Commandant पदोन्नति एवं वेतन

Salary Details
रैंक वेतन स्तर प्रारंभिक मूल वेतन
असिस्टेंट कमांडेंट 10 ₹56,100/-
डिप्टी कमांडेंट 11 ₹67,700/-
कमांडेंट (जेजी) 12 ₹78,800/-
कमांडेंट 13 ₹1,23,100/-
उप महानिरीक्षक 13ए ₹1,31,100/-
महानिरीक्षक 14 ₹1,44,200/-
अतिरिक्त महानिदेशक 15 ₹1,82,200/-
महानिदेशक 17 ₹2,25,000/-

ICG AC: कैसे करें आवेदन ?

योग्य उम्मीदवार 19 फरवरी 2024 (1100 बजे) से 06 मार्च 2024 (1730 बजे) तक  https://join Indiancoastguard.cdac.in  की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है।

ध्यान रहे की इस पोस्ट के लिये केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किया जा रहे है।

आवेदन करने के लिये अभ्यर्ती के पास कार्यरत ईमेल आईडी के साथ वैध मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। 

One thought on “कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती शुरू, यहां जानें आवेदन का आसान तरीका

Leave a Reply