प्रमुख समाचार दिनांक 03.02.2024

केंद्रीय वित्त मंत्री ने पेश किया अंतरिम बजट (interim budget)

Interim Budget 2024

केंद्रीय वित्त मंत्री ने गुरुवार को सदन के पटल पर अंतरिम बजट (interim budget) पेश किया।  इस बजट में कोई लोक लुभावन योजना की घोषणा नहीं की गई है। 

परन्तु सरकार की उपलब्धियों को अवश्य बताया गया है । अंतरिम बजट (interim budget) में चुनिंदा क्षेत्र में राहत देने का काम किया गया है।

सरकार ने अनुसंधान को बढ़ावा देने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही सोलर पैनल लगाने पर इंसेंटिव का प्रावधान भी किया है।

इस अंतरिम बजट (interim budget) में वित्त मंत्री सीतारमन ने मध्यम वर्ग के लोगों को घर खरीदने पर टैक्स में छूट देने का प्रावधान भी  किया है। हालांकि उन्होंने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर में किसी तरह की छूट का एलान नहीं किया गया।

लेकिन वित्त वर्ष 2009-10 तक के 25000/- और वित्त वर्ष 2010-11 से 2014-15 तक 10,000/- की छोटी राशि की पूरानी कर मांग से जुडे़ विवादों से आम लोगों को राहत देने का प्रस्ताव किया।

इस अंतरिम बजट (interim budget) में घरेलू व्यापारियों के लिए आयकर दर 30% से घटा कर 22% कर दी गई है।

अंतरिम बजट (interim budget) की झलकियाँ

  • मौजूदा अस्पताल अवसंरचना का इस्तेमाल कर सरकार अधिक मेडिकल कालेज खोलेगी।
  • प्रधान मंत्री सूर्ययोजना के तहत सोलर पैनल के जरिए 1 करोड़ परिवारों को हर माह 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।
  • इससे सालाना हर परिवार के 18000/-रूपये तक बचेंगे।
  • प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में 5 वर्षों में 2 करोड़ घर बनाए जायेंगे।
  • झुग्गी, अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों को घर खरीदने में मदद के लिए सरकार योजना लाएगी।
  • 3 आर्थिक रेल गलियारे बनेंगे। इनमें ऊर्जा, खनिज एवं सीमेंट, बंदरगाह संपर्क और यातायात गलियारा शामिल है ।
  • 40000 बोगियां वंदे भारत के तहत अपग्रेड की जाएंगी।

उत्तर भारत में मौसम उतार-चढ़ाव

पूरे उत्तर भारत में मौसम उतार चढ़ाव वाला रहा। तेज धूप निकली जिससे दिन का तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो सामान्य से अधिक था। रात का तापमान बर्फीली हवाओं के चलते 8.00 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से कम था।

पर्वतीय क्षेत्र में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहली बार हिमपात हुआ जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिला।

अगले 2-3 दिन में बारिश की संभावना भी हो सकती है। इसलिये हमें पूरा एहतियात बरतने की आवश्यकता है। 

ओपन वाई फाई और cyber apradh

ओपन वाईफाई भी cyber apradh (साइबर अपराध) का एक बड़ा माध्यम बन गया है। अपराधी धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। और आसानी से गायब भी हो जाते हैं।

डाटा भी इतना पर्याप्त नहीं होता है कि पुलिस इन्हें खोज निकाले। जब साइबर सेल और साइबर थाने पर आने वाली शिकायतों पर काम शुरू हुआ तो पता चला कि 210 साइबर अपराधी ऐसे हैं जिन्होंने ओपन वाईफाई का इस्तेमाल कर घटनाओं को अंजाम दिया।

कानपुर के 500 स्टार्टअप्स को interim budget से रहत

समाज की समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर डिवाइस, सेंसर या उत्पाद विकसित कर रहे कानपुर शहर के 500 स्टार्ट अप को बजट ने बूस्टर डोज प्रदान किया है।

बजट में 50 वर्ष तक ब्याज मुक्त लोन देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का कॉर्पस बनाने की पहल की गई है। इससे नए इनोवेशन और आइडिया भी स्टार्ट अप के रुप में देखने को मिल सकते हैं।

वाराणसी में ज्ञान वापी परिसर से संबंधित विवाद

ज्ञानवापी परिसर से सम्बन्धित विवाद पर अंजुमन इंतिजामिया मसाजिद द्धारा 17 जनवरी 2024 के आदेश को चुनौती देने को लेकर प्रारंभिक आपत्ति उच्च न्यायालय में दाखिल की गई। जिस पर न्यायालय ने कोई राहत नहीं दी गयी।

बताते चलें कि जिला जज के आदेशानुसार डीएम वाराणसी ने रिसीवर के रुप में व्यास जी के तहखाने में पूजा अर्चना प्रारम्भ करा दी और भक्तों को दर्शन करने की अनुमति दे दी। लेकिन इसके बाद शहर पूरे अलर्ट पर रखा गया है।

One thought on “प्रमुख समाचार दिनांक 03.02.2024

Leave a Reply